Advertisment

Trump ने पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर को डिनर पर बुलाया, कांग्रेस ने मीडिया को क्यों ट्रोल किया?

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर को डिनर पर बुलाया है। अब विपक्ष ने मीडियाकर्मियों और टीवी एंकरों पर झूठी खबरें फैलाने के आरोपों को लेकर तीखा हमला बोला है।

author-image
Dhiraj Dhillon
pawan khera
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष जनरल असीम मुनीर को एक आधिकारिक तौर पर डिनर पर आमंत्रित किए जाने की खबर ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। यह वही विषय है, जिस पर पहले विपक्ष के नेताओं और उनके सहयोगियों को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था। मीडिया के कई बड़े एंकरों और सत्ता समर्थक वर्ग ने आरोप लगाया था कि विपक्ष गलत सूचनाएं फैला रहा है। अब जब यह खबर सच साबित हो चुकी है, तो विपक्ष ने पलटवार करते हुए कहा है कि अब मीडिया और पत्रकारों को यह तय करना चाहिए कि वे अपने देश के प्रति वफादार रहेंगे या सत्ता की चापलूसी करेंगे।

पवन खेड़ा ने किस कहा सत्ता का धोखेबाज दलाल

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा एक्स पर मीडियाकर्मियों के लिए एक तीखी टिप्पणी करते हुए कहा- सिर्फ भक्त ब्रिगेड ही नहीं, बल्कि सत्ता के एक ऐसे धोखेबाज दलाल ने भी हमें ट्रोल किया, जिसका इतिहास का ज्ञान माचिस की डिब्बी जितना है और जो उसका इस्तेमाल ड्रग्स के लिए करता है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने यह भी कहा कि "अब समय आ गया है जब पत्रकारों और टीवी एंकरों को सरकार की चापलूसी और देशभक्ति में फर्क समझना होगा।"यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है जब भारत-पाक संबंधों पर वैश्विक स्तर पर चर्चा हो रही है, और अमेरिका की भूमिका को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

वॉशिंगटन में लगे "इस्लामाबाद का कसाई" के नारे

इससे पहले मुनीर की अमेरिका यात्रा पर वॉशिंगटन डीसी में प्रवासी पाकिस्तानी और PTI समर्थकों ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में प्रदर्शनकारियों को "पाकिस्तानियों का हत्यारा" और "इस्लामाबाद का कसाई" जैसे नारे लगाते हुए देखा गया।द एलायंस ऑर्गनाइजेशन की कार्यकारी निदेशक नाजिया इम्तियाज हुसैन ने प्रदर्शन की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा,"हम पाकिस्तान के फासीवादी तानाशाही शासन के खिलाफ हैं। हर वो व्यक्ति शर्मनाक है जो लोकतंत्र के खिलाफ खड़ा है।"
pawan khera | pawan khera congress | pawan khera of congress
pawan khera pawan khera of congress pawan khera congress
Advertisment
Advertisment