Advertisment

पंचकूला में उत्तराखंड के एक ही परिवार के 7 लोगों ने किया Mass suicide, कर्ज बना वजह

पंचकूला में उत्तराखंड के एक ही परिवार के 7 लोगों ने कर्ज से परेशान होकर जहर खा कर आत्महत्या की। दंपती, तीन बच्चे और बुजुर्ग शामिल, देहरादून की कार से मिले शव।

author-image
Dhiraj Dhillon
Panchkula Suicide car

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। हरियाणा के पंचकूला शहर में सोमवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जब उत्तराखंड के एक ही परिवार के सात सदस्यों ने आर्थिक तंगी और कर्ज के चलते जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतकों में एक दंपती, तीन मासूम बच्चे और बुजुर्ग सदस्य शामिल हैं। पुलिस ने सभी शव एक कार से बरामद किए, जो देहरादून नंबर की थी। मामले में डीसीपी पंचकूला हिमाद्री कौशिक ने बताया- प्रथमदृष्टया लग रहा है कि आत्महत्या का मामला है। मामले की गहन जांच की जाएगी। मृतकों की पहचान हो गई है।

घटना से इलाके में पसरा मातम

यह घटना पंचकूला के सेक्टर-27 स्थित मकान नंबर 1204 के बाहर खड़ी एक कार में घटी। पुलिस को रात करीब 11 बजे सूचना मिली कि कुछ लोग कार में आत्महत्या कर रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में सवार छह लोगों को सेक्टर-26 के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन तब तक सभी की मौत हो चुकी थी। एक अन्य व्यक्ति, जो घर के बाहर तड़पता मिला, उसे सेक्टर-6 स्थित नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी भी जान नहीं बचाई जा सकी।

प्रवीन मित्तल और उनके पिता की पहचान हुई

पुलिस ने मृतकों में से दो की पहचान देहरादून निवासी प्रवीन मित्तल और उनके पिता देशराज मित्तल के रूप में की है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि प्रवीन ने कुछ समय पहले देहरादून में टूर एंड ट्रैवल का व्यवसाय शुरू किया था, लेकिन भारी घाटे के कारण कारोबार बंद हो गया और परिवार पर कर्ज का बोझ बढ़ता गया।

घोर आर्थिक संकट में था परिवार

Advertisment
Suicide:परिवार की स्थिति इतनी बिगड़ चुकी थी कि रोजमर्रा के खर्च भी पूरे नहीं हो पा रहे थे। इसी मानसिक और आर्थिक दबाव में उन्होंने यह खौफनाक कदम उठाया। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस जांच जारी, इलाके में शोक की लहर

घटना की जानकारी मिलते ही डीसीपी हिमाद्रि कौशिक सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस आत्महत्या के कारणों और संभावित मददगारों की भी जांच कर रही है। इस घटना ने पूरे पंचकूला और देहरादून में शोक की लहर दौड़ा दी है।
Advertisment
Advertisment