Advertisment

Bareilly News: मां, अब हमेशा के लिए सोने जा रहा हूं..." - पत्नी से परेशान बेटे ने ये बोल कर लिया suicide

बरेली से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां महज एक साल पहले शादी करने वाला युवक राज, अपनी पत्नी की प्रताड़ना और झूठे मुकदमों से इतना टूट गया कि उसने पंखे से लटककर जान दे दी।

author-image
Vibhoo Mishra
man suicide
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन नेटवर्क। 

Advertisment

बरेली से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां महज एक साल पहले शादी करने वाला युवक राज, अपनी पत्नी की प्रताड़ना और झूठे मुकदमों से इतना टूट गया कि उसने पंखे से लटककर जान दे दी। आखिरी शब्द थे- 'मैं हमेशा के लिए सोने जा रहा हूं…।'

मां के सामने छोड़े आखिरी शब्द

बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र की मुंशी नगर कॉलोनी में मंगलवार को 28 वर्षीय राज ने आत्महत्या कर ली। मरने से कुछ घंटे पहले उसने अपनी मां से कहा, "मुझे डिस्टर्ब मत करना, मैं अब हमेशा के लिए सोने जा रहा हूं।" मां को लगा बेटा थककर सो रहा है। लेकिन जब वह कुछ देर बाद कमरे में गई, तो बेटा पंखे से लटका मिला।

Advertisment

पत्नी की धमकियों और झूठे केस से टूट गया था राज

राज की बहन ने बताया कि दो दिन पहले वह अपनी पत्नी सिमरन को मायके से लेने गया था, ताकि दोनों देहरादून में शादी समारोह में शामिल हो सकें। लेकिन ससुराल वालों ने पत्नी को भेजने से इनकार कर दिया और उसके भाइयों ने राज के साथ मारपीट कर दी। अगले दिन ससुराल वालों ने उल्टा राज और उसके परिवार पर झूठा केस दर्ज करवा दिया।

पत्नी की धमकी बनी मौत की वजह?

Advertisment

सूत्रों के मुताबिक, राज की पत्नी ने सोशल मीडिया पर लिखा था, “तू 10:30 तक जेल में जाएगा, बेस्ट ऑफ़ लक।” साथ ही महिला थाने में शिकायत भी दर्ज कराई, जहां बताया गया कि सिमरन का भाई भी तैनात है। कथित तौर पर महिला थाने में ही राज और उसके पिता की पिटाई की गई और राज को धमकाया गया कि उसे जेल भेजा जाएगा।

एक साल की शादी, एक बेटा और एक बिखरा परिवार

राज और सिमरन की शादी को अभी एक साल ही हुआ था। परिवारवालों का कहना है कि सिमरन अक्सर मोबाइल पर किसी से बात करती रहती थी। राज ने कई बार इसको लेकर घर में शिकायत की लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। इस शादी से एक बेटा भी हुआ, लेकिन झूठे मुकदमे, मारपीट और बेइज्जती ने राज को अंदर से पूरी तरह तोड़ दिया।

Advertisment

पुलिस जांच में सामने आया पारिवारिक क्लेश का मामला

पुलिस ने बताया कि युवक की उम्र 28 साल है, और वह पंखे से लटका मिला। शव को मोर्चरी भेज दिया गया है और शुरुआती जांच में पारिवारिक कलह की बात सामने आ रही है। फिलहाल अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

suicide bareilly police bareily update Emotional Suicide Note
Advertisment
Advertisment