/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/15/ffclm3bKOMpc9ADt59Tb.jpg)
Photograph: (Google)
देहरादून/ नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दौरान रविवार सुबह हादसे का शिकार हुआ हेलीकॉप्टर आर्यन एविएशन का था, जो केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी की ओर लौट रहा था, वह गौरीकुंड-सोनप्रयाग के जंगलों में करीब सुबह 5:20 बजे यह दुखद घटना हुई।इस हेलीकॉप्टर में पायलट समेत कुल सात लोग सवार थे, सभी की मौत हो जाने की जानकारी आ रही है, हालांकि अभी अधिकारिक पुष्टि का इंतजार है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यात्रियों के सकुशल होने की कामना की है।
दुर्घटना की जानकारी और राहत कार्य
उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (UCADA) ने पुष्टि की है कि हेलीकॉप्टर में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के यात्री सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही NDRF और SDRF की टीमें मौके के लिए रवाना कर दी गईं हैं। गढ़वाल रेंज के आईजी राजीव स्वरूप के अनुसार, हेलीकॉप्टर ने केदारनाथ दर्शन के बाद गौरीकुंड के लिए उड़ान भरी थी। जिस स्थान पर यह दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, वह क्षेत्र अत्यंत दुर्गम और घने जंगलों वाला है, जिससे राहत और बचाव कार्य में चुनौतियां आ रही हैं।