/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/06/lADNTkLUzMWHFE3t4GQl.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) ने उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 के लिए निर्वाचक मंडल की तैयारी पूरी कर ली है। आयोग ने इस संबंध में जानकारी सोशल मीडिया मंच 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से साझा की। आयोग ने बताया कि उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल को अंतिम रूप दे दिया गया है।
निर्वाचन आयोग को हैं यह अधिकार
बता दें कि निर्वाचन आयोग को यह अधिकार संविधान के अनुच्छेद 324 के अंतर्गत प्राप्त है, जिसके तहत भारत में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, लोकसभा और राज्यसभा सहित सभी चुनावों का संचालन आयोग द्वारा किया जाता है।
कैसे होता है उपराष्ट्रपति का चुनाव?
भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव एक विशेष निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता है, जिसमें निम्नलिखित सदस्य शामिल होते हैं। इनमें लोकसभा (संसद के निचले सदन) के निर्वाचित सदस्य,राज्यसभा (संसद के उच्च सदन) के निर्वाचित सदस्य,राज्यसभा के मनोनीत सदस्य। इस प्रक्रिया में राज्य विधानसभाओं की कोई भूमिका नहीं होती, जैसा कि राष्ट्रपति चुनाव में होती है।
निर्वाचक मंडल की सूची जल्द उपलब्ध होगी
निर्वाचक मंडल की अंतिम सूची को राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों के नामों के वर्णानुक्रम में व्यवस्थित किया गया है। आयोग ने बताया कि आधिकारिक अधिसूचना जारी होने के बाद, यह सूची ईसीआई कार्यालय (काउंटर) पर खरीद के लिए उपलब्ध कराई जाएगी।
क्या है अगला कदम?
अब जबकि निर्वाचक मंडल की तैयारी पूरी हो चुकी है, जल्द ही चुनाव की तिथि, नामांकन प्रक्रिया और मतदान की समयसीमा को लेकर अधिसूचना जारी होने की संभावना है। उपराष्ट्रपति का कार्यकाल आमतौर पर 5 वर्षों का होता है और वर्तमान उपराष्ट्रपति का कार्यकाल अगस्त 2025 में समाप्त हो रहा है। election commission