Advertisment

‘Chhaava’ में मुगल अत्याचार देख भड़का दर्शक का गुस्सा, फाड़ी मल्टीप्लेक्स की स्क्रीन

गुजरात के भरूच से फिल्म छावा को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। भरूच में छावा के क्लाइमेक्स के दौरान एक दर्शक ने मल्टीप्लेक्स की स्क्रीन फाड़ दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

author-image
Pratiksha Parashar
एडिट
bharuch , chhaava

Photograph: (X)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

भरूच (गुजरात), 18 फरवरी (आईएएनएस)। 

विक्की कौशल-रश्मिका मंदाना स्टारर ‘छावा’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। छावा फिल्म के ऊपर दर्शक अपना प्यार बरसा रहे हैं। फिल्म को लेकर फैन्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। गुजरात के भरूच से छावा को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। भरूच में छावा के क्लाइमेक्स के दौरान एक दर्शक ने मल्टीप्लेक्स की स्क्रीन फाड़ दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

छावा देख फाड़ दी सक्रीन

भरूच में एक दर्शक जयेश वसावा हालिया रिलीज फिल्म ‘छावा’ में संभाजी पर मुगल अत्याचारों को देख नहीं सका और आक्रोश में स्क्रीन फाड़ दी। मराठा-मुगल संघर्ष पर आधारित इस फिल्म के क्लाइमेक्स सीन के दौरान भरूच के एक सिनेमा में यह घटना हुई। इस मामले में गुजरात पुलिस ने आरोपी जयेश वसावा को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें: Chhaava Review: शौर्य, बलिदान और इतिहास का महाकाव्य! छत्रपति संभाजी के रोल में छाये Vicky Kuashal

100 करोड़ क्लब में शामिल हुई छावा

मराठा गौरव छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र संभाजी महाराज की वीरता को पर्दे पर उतारती फिल्म ‘छावा’ का सिनेमाघरों में जादू जारी है। विवादों से नाता जुड़ने के बावजूद फिल्म तीन दिनों में ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी ‘छावा’ मराठा शासक छत्रपति संभाजी महाराज और उनकी पत्नी महारानी येसूबाई पर आधारित है। छत्रपति शिवाजी के पुत्र संभाजी का किरदार विक्की कौशल ने निभाया है। वहीं, मुगल बादशाह औरंगजेब की भूमिका में अभिनेता अक्षय खन्ना हैं।

फिल्म को लेकर विवाद

Advertisment

छावा की जितनी तारीफ हो रही है, फिल्म को लेकर उतने ही विवाद भी हो चुके हैं। फिल्म के उस सीन को लेकर जबरदस्त विरोध देखने को मिला था, जिसमें संभाजी महाराज के किरदार में विक्की कौशल राज्याभिषेक के बाद महारानी येसूबाई के किरदार रश्मिका मंदाना के साथ नृत्य करते नजर आए। हालांकि, निर्माताओं ने फिल्म रिलीज से पहले विवादित सीन को हटवा दिया था। फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। रिलीज के पहले से फिल्म की पूरी टीम प्रमोशन में जुटी रही। घृष्णेश्वर मंदिर में महादेव के दर्शन से शुरुआत करने के बाद 'छावा' की टीम कोलकाता, पटना, संभाजीनगर और अमृतसर जैसे देश के बड़े-बड़े शहरों में गई।

यह भी पढ़ें: Chhaava के मेकर्स को देवेन्द्र फडणवीस की चेतावनी, राज ठाकरे का मिला साथ

Advertisment
Advertisment