/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/30/manali-2025-09-2025-09-30-17-16-07.png)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क : तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) के नेता और अभिनेता विजय ने करूर में हुई भगदड़ की घटना पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और अपने समर्थकों की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की।
जो मैं नहीं चाहता था, वह हुआ
विजय ने कहा कि वह इस हादसे से गहरे सदमे में हैं। उन्होंने कहा कि मैंने अपने जीवन में कभी भी इतने दुख का अनुभव नहीं किया जो अभी कर रहा हूं। जो मैं कभी नहीं चाहता था उस दिन रैली में वह हुआ। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से उपयुक्त स्थानों का चयन किया गया था और पुलिस विभाग से सभी आवश्यक अनुमतियां भी प्राप्त की गई थीं, इसके बावजूद यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित हो गई। उन्होंने अपने समर्थकों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए कहा कि उन्होंने राजनीतिक कारणों से इस घटना को रोकने के लिए हर संभव एहतियाती कदम उठाए थे।
जल्द ही सच्चाई सबके सामने होगी
विजय ने स्वीकार किया कि इस घटना ने सभी को प्रभावित किया है और साथ ही यह भी बताया कि प्रभावित लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी जल्द स्वस्थ होने की उम्मीद है। विजय ने इस घटना के खिलाफ आवाज उठाने वाले राजनीतिक दलों की भी कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि वे दल लगभग पांच महीनों तक प्रोपेगेंडा टूर चला रहे थे। उन्होंने विश्वास जताया कि जल्द ही सच्चाई सामने आएगी और उनकी पार्टी पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद साबित होंगे। उन्होंने आगे कहा क "मैं भी इंसान हूं। जब इतने लोग प्रभावित हुए हैं, तो मैं उन सभी को छोड़कर कैसे पीछे हट सकता हूं? मैं इसलिए वापस नहीं गया क्योंकि मैं सुनिश्चित करना चाहता था कि कोई अप्रिय घटना दोबारा न हो। हमने पांच जिलों में प्रचार किया तो करूर में ऐसा क्यों हुआ? यह कैसे हुआ? लोग सच्चाई जानते हैं और सब कुछ देख रहे हैं।
आरोपों को किया खारिज
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से उन्होंने अपील करते हुए कहा कि वे अपने समर्थकों की बजाय खुद ही निशाना बनाएं। विजय ने कहा "सीएम साहब, अगर मुझसे बदला लेना है तो मुझसे कुछ भी कर लो, लेकिन मेरे समर्थकों को हाथ मत लगाना। मैं या तो घर पर रहूंगा या अपने ऑफिस में। मेरे साथ जो चाहो करो। उन्होंने अपने समर्थकों पर लगाए गए किसी भी गलत आरोप को पूरी तरह से खारिज किया। विजय ने कहा कि हमने कोई गलती नहीं की। हमने कुछ भी गलत नहीं किया, फिर भी पार्टी के नेताओं, दोस्तों और सोशल मीडिया यूजर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।"
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)