/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/21/oyPo6okgd1IMk8crku3z.png)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक अधेड़ उम्र के अंकल सुनसान गली में कम उम्र की लड़की संग रोमांस करते नजर आ रहे हैं। मामला तब तूल पकड़ गया जब किसी ने बालकनी से इस रोमांटिक सीन को कैमरे में कैद कर लिया और इंटरनेट पर अपलोड कर दिया। वीडियो वायरल होते ही लोगों के मजेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई। सिंगल्स ने तो यहां तक कह दिया— "इनके रहते हमारा क्या होगा?"
गली में रोमांस, कैमरे में कैद
वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़की स्कूटी के पास खड़ी होकर किसी का इंतजार कर रही थी। तभी लगभग 40-45 साल के एक अंकल गली में एंट्री मारते हैं और सीधे लड़की के पास जाकर उसे गले लगा लेते हैं। इतना ही नहीं, रोमांस में डूबे अंकल जनाब लड़की को अपनी गोद में उठा लेते हैं और फिर घुटनों के बल बैठकर प्यार का इजहार करने लगते हैं। लड़की भी हाथों पर हाथ रखकर अंकल को उठने का इशारा करती है और फिर से उनके गले लग जाती है।
बालकनी से पड़ा पानी, कपल ने लगाई दौड़
गली में इस गुप्त रोमांस का आनंद ले रहे अंकल-आंटी को शायद इस बात का अंदाजा नहीं था कि कोई उन्हें देख भी रहा है। लेकिन बालकनी में खड़ा एक शख्स उनकी हरकतों को रिकॉर्ड कर रहा था। जब उसे लगा कि अंकल कुछ ज्यादा ही आगे बढ़ रहे हैं, तो उसने ऊपर से पानी डालकर कपल की रोमांटिक दुनिया को तहस-नहस कर दिया। जैसे ही अंकल और उनकी साथी ने ऊपर देखा, वे वहां से भाग खड़े हुए।
सोशल मीडिया पर मजेदार कमेंट्स
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर @Secret_Trader7 नामक अकाउंट से शेयर किया गया, जिसे अब तक 23 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 10 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। कमेंट सेक्शन में लोगों ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं।
एक यूजर ने लिखा, "इनकी वजह से हम आज तक सिंगल हैं!"
दूसरे ने लिखा, "भाई! बुड्ढों को संभालो, नहीं तो नौजवानों के दिन खराब हो जाएंगे!"
वहीं, एक शख्स बोला, "ये अंकल लोग जिंदगी को फुल ऑन एंजॉय कर रहे हैं, और हम ऑफिस में बॉस की डांट सुन रहे हैं!"
अब यह वीडियो हंसी-मजाक का विषय बना हुआ है, लेकिन यह भी साफ हो गया कि रोमांस करने के लिए गली-मोहल्ले सही जगह नहीं हैं, क्योंकि ऊपर कोई न कोई कैमरा हमेशा ऑन रहता है!