/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/06/ECI8v5L0r6gxXRQXcM4F.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स। विराट कोहली (Virat) का 18 साल बाद आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना तो सच हो गया, लेकिन जीत का ये जश्न मातम में बदल गया। 4 जून को बेंगलुरु में हुए हादसे में करीब 11 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर विराट कोहली को अरेस्ट करने की मांग होने लगी है। दरअसल आरसीबी फ्रेंचाइजी जीत का जश्न मनाने के लिए बेंगलुरु पहुंची थी, जिसमें भगदड़ मच गई। इस मामले में अब तक कई फ्रेंचाइजी अधिकारियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
11 लोगों की मौत और कई घायल
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने विधान सौधा में टीम को सम्मानित किया, उसके बाद वे आगे के समारोहों के लिए एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की ओर रवाना हुए। हालांकि, कार्यक्रम स्थल के बाहर अफरा-तफरी मच गई, क्योंकि क्रिकेटरों को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई थी, जिसके कारण भगदड़ मच गई, जिसमें 11 लोग मारे गए और 67 घायल हो गए।
डीएनए के तीन कर्मचारी गिरफ्तार
बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास हाल ही में हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत व कई अन्य घायल होने के मामले में कबन पार्क पुलिस थाने में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), डीएनए एंटरटेनमेंट नेटवर्क्स (जो इवेंट आयोजक थी), कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। डीएनए के तीन कर्मचारियों- किरण, सुमंथ और सुनील मैथ्यू—को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इनमें से सभी को कबन पार्क थाने में पूछताछ के लिए रखा गया है।
सोशल मीडिया पर यूजर की प्रतिक्रिया
They chanted his name when he scored centuries. Now they blame him for crowd mismanagement?
— Manni (@ThadhaniManish_) June 5, 2025
Be real. Virat Kohli left AFTER the event was done. Stop this hate drama.
SHAME ON RCB? Really? 🙄 #ArrestKohli — for what? Breathing? pic.twitter.com/lf2Ue8qAXl
He flew to London. 11 fan died 💔. 50+ were injured
— PretMeena (@PretMeena) June 5, 2025
But he cried only for a trophy 🏆😭😭
This isn’t passion —
This is not good 💔#ArrestKohlihttps://t.co/HOQTdLhz1D
- No compensation from his side
— Gillfied⁷ (@Gill_Iss) June 5, 2025
- Didn't meet to victims' family
- Posted a single twt and went to london
"Virat Kohli Is The Most Vile Cricketer Ever"
- Do max rts and cmts to trend this tagline👇#ArrestKohli
pic.twitter.com/WJFPC6XzCt