Advertisment

कौन हैं RCB के मार्केटिंग हेड निखिल सोसले? भगदड़ मामले में क्यों पुलिस ने किया गिरफ्तार

RCB की ट्रॉफी जीत के बाद आयोजित बस परेड के दौरान भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद कर्नाटक पुलिस ने RCB के मार्केटिंग और रेवेन्यू हेड निखिल सोसले को गैर इरादतन हत्या के आरोप में बेंगलुरु एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया।

author-image
Ranjana Sharma
एडिट
2 (8)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
बेंगलुरु, वाईबीएन डेस्‍क: आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जीत के जश्न के दौरान हुए दर्दनाक हादसे में 11 लोगों की मौत के बाद पुलिस ने RCB के मार्केटिंग और रेवेन्यू प्रमुखनिखिल सोसलेको गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शुक्रवार सुबह करीब 6:30 बजे उन्हें बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उस वक्त हिरासत में लिया, जब वे मुंबई के लिए रवाना हो रहे थे। इससे पहले गुरुवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने गैर-इरादतन हत्या की धाराओं में एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे, जिसके तहत सोसले समेत इवेंट मैनेजमेंट कंपनी डीएनए एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के तीन अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया है।  7633093664

कौन है निखिल सोसले

निखिल सोसले, जो 18 अगस्त 1986 को जन्मे थे पिछले दो सालों से RCB में मार्केटिंग और रेवेन्यू विभाग का नेतृत्व कर रहे हैं। वे डियाजियो इंडिया के कर्मचारी हैं जो RCB की मालिक कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड (USL) का संचालन करती है। विजय माल्या के बाद USL ने RCB के स्वामित्व को पूरी तरह अपने हाथ में ले लिया था। सोसले RCB ब्रांड की मार्केटिंग रणनीति और डिजाइन के मुख्य जिम्मेदार माने जाते हैं। पिछले 13 वर्षों से डियाजियो से जुड़े सोसले, बेंगलुरु में रहते हैं और लंबे समय से फ्रेंचाइज़ी के साथ नज़दीकी तौर पर काम करते आ रहे हैं। वे RCB में बिजनेस पार्टनरशिप के हेड भी रह चुके हैं। उन्हें अक्सर RCB के प्राइवेट बॉक्स में विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ देखा गया है और कोहली भी उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं।

बस परेड की योजना और संचालन की जिम्मेदारी थी सोसले पर

Advertisment
सोसले ने ऑस्ट्रेलिया की जेम्स कुक यूनिवर्सिटी से डबल मेजर की डिग्री ली है। माना जा रहा है कि आईपीएल जीत के बाद आयोजित की गई बस परेड की योजना और संचालन की जिम्मेदारी उन्हीं पर थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस मामले में RCB और डीएनए एंटरटेनमेंट के अन्य अधिकारियों  सुनील मैथ्यू और किरण कुमार से भी पूछताछ की जा रही है। IPL 2025 rcb win not present in content
rcb ipl 2025 rcb win
Advertisment
Advertisment