Advertisment

Bageshwar Dham में फिर दर्दनाक हादसा, दीवार ढहने से एक श्रद्धालु की मौत, कई घायल

मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम में गुरु पूर्णिमा से पहले भारी बारिश के कारण एक ढाबे की दीवार गिर गई। हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई और करीब दर्जनभर लोग घायल हो गए।

author-image
Pratiksha Parashar
bageshwar dham
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क मध्य प्रदेश के छतरपुर (Chhatarpur) स्थित बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) में गुरु पूर्णिमा से पहले एक और बड़ा हादसा हो गया। मंगलवार सुबह भारी बारिश के चलते एक ढाबे की दीवार अचानक ढह गई, जिसमें एक श्रद्धालु की जान चली गई और करीब दर्जनभर लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एक की मौत, दर्जनभर घायल

जानकारी के मुताबिक, सुबह तड़के करीब 3:30 बजे हुआ। बागेश्वर धाम के करीब स्थित एक ढाबे पर श्रद्धालु रुके हुए थे, इसी दौरान ढाबे की छत गिर गई, जिससे चीख-पुकार मच गई। जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि बारिश के कारण दीवार गिर गई और नीचे बैठे श्रद्धालु इसकी चपेट में आ गए। 10 लोग घायल हैं, जिनमें से 1-2 की हालत गंभीर है। एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। 

गुरु पूर्णिमा पर भारी भीड़, धीरेंद्र शास्त्री ने की अपील

हर साल की तरह इस बार भी बागेश्वर धाम में गुरु पूर्णिमा के मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। लेकिन खराब मौसम और भीड़ की वजह से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। इस स्थिति को देखते हुए धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपील की है। धीरेंद्र शास्त्री ने अपील करते हुए कहा, "मैं अपने सभी भक्तों से निवेदन करता हूं कि वे इस बार गुरु पूर्णिमा अपने-अपने घरों पर ही मनाएं। यहां हर दिन लाखों लोग आ रहे हैं और बारिश ने हालात और कठिन बना दिए हैं। आपकी सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है।" 

टिन शेड गिरने से हादसा

गौरतलब है कि इससे पहले 3 जुलाई को भी बागेश्वर धाम में बड़ा हादसा हुआ था। टिन शेड गिरने की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, वहीं कई लोग घायल हो गए थे। श्रद्धालु बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए आए थे। bageshwar dham | mp news | accident 

accident mp news bageshwar dham
Advertisment
Advertisment