Advertisment

India पर टैरिफ बढ़ाने की चेतावनी, रूस से तेल खरीद को लेकर भड़के ट्रंप

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर रूस से कच्चा तेल खरीदने और उसे ऊंचे दामों पर बेचकर मुनाफा कमाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भारत यूक्रेन में हो रही मानवीय त्रासदी को नजरअंदाज कर रहा है।

author-image
Ranjana Sharma
TRUMP
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंपने भारत को रूस से तेल खरीदने को लेकर एक बार फिर निशाने पर लिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत बड़ी मात्रा में रूसी कच्चा तेल खरीदकर उसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में ऊंचे दामों पर बेच रहा है और भारी मुनाफा कमा रहा है। ट्रंप ने भारत पर यूक्रेन में हो रही त्रासदी के प्रति उदासीन रहने का भी आरोप लगाया।

भारत तेल बेचकर कमा रहा है मुनाफा

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर पोस्ट करते हुए कहा, "भारत सिर्फ रूसी तेल खरीद नहीं रहा, बल्कि उसे ऊंचे दामों पर वैश्विक बाजार में बेचकर मुनाफा भी कमा रहा है। उन्हें इस बात की कोई परवाह नहीं कि रूस यूक्रेन में कितने लोगों को मार रहा है। इसी वजह से मैं भारत पर भारी टैरिफ लगाने जा रहा हूं। 

भारत पर 25% टैरिफ 7 अगस्त से लागू होगा

पिछले सप्ताह ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की थी, जो 1 अगस्त से लागू होना था। लेकिन अब इसे एक हफ्ते के लिए टाल दिया गया है। अमेरिका की नई अधिसूचना के अनुसार, यह टैरिफ अब 7 अगस्त 2025 से भारत, बांग्लादेश, ब्राजील समेत कई देशों पर लागू होगा। भारत की प्रतिक्रिया में, सरकार ने कहा कि वह देशहित में हर जरूरी कदम उठाएगी। एक अधिकारी ने कहा कि भारत अमेरिका से बातचीत के ज़रिए समाधान तलाशेगा। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा में कहा था कि टैरिफ 10 से 15 फीसदी तक हो सकता है, और भारत इसके खिलाफ उपयुक्त कार्रवाई करेगा।

सीनेटर मार्को रूबियो ने भी टिप्पणी

इस मुद्दे पर अमेरिका के सीनेटर मार्को रूबियो ने भी टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा कि भारत द्वारा रूसी तेल की खरीद रूस को यूक्रेन में युद्ध जारी रखने में आर्थिक मदद देती है। हालांकि उन्होंने यह भी माना कि भारत की ऊर्जा ज़रूरतें बहुत बड़ी हैं, और वह सस्ता तेल पाने के लिए रूस से खरीद करता है। उन्होंने माना कि यह भारत-अमेरिका रिश्तों में तनाव का कारण है, लेकिन यह अकेला कारण नहीं है। दोनों देशों के बीच सहयोग के कई अन्य क्षेत्र भी हैं।

Advertisment
Advertisment