India-US trade agreement soon: बरकरार रहेगी ट्रंप-मोदी की दोस्ती, व्हाइट हाउस का क्या है बयान
भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौता जल्द पूरा होने की उम्मीद। वाइट हाउस ने भारत को इंडो-पैसिफिक में महत्वपूर्ण रणनीतिक सहयोगी बताया। ट्रंप ने स्वीकारा मोदी का क्वाड सम्मेलन का निमंत्रण।
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। India-US trade News:भारत हमारा रणनीतिक सहयोगी है और ट्रंप-मोदी की दोस्ती आगे भी कायम रहेगी, यह कहना है अमेरिका के व्हाइट हाउस का। अमेरिका ने पुष्टि की है कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौता अंतिम चरण में है और जल्द इसकी आधिकारिक घोषणा हो सकती है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि भारत इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में अमेरिका का एक बेहद अहम रणनीतिक सहयोगी है।
कैरोलिन लेविट ने क्या कहा
कैरोलिन लेविट ने स्पष्ट किया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच व्यक्तिगत संबंध मजबूत हैं और यह दोस्ती भविष्य में भी बनी रहेगी। लेविट ने मीडिया से बातचीत में कहा, "वे (व्यापार अधिकारी) समझौते को अंतिम रूप दे रहे हैं और जल्द ही भारत को लेकर राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी व्यापार टीम की ओर से बड़ी घोषणा हो सकती है।"
इस दौरान यह भी जानकारी दी गई कि पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप को नई दिल्ली में प्रस्तावित क्वाड सम्मेलन में भाग लेने का निमंत्रण दिया, जिसे ट्रंप ने स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा कि वह भारत दौरे को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
चीन पर अमेरिका का रुख
Advertisment
जब एएनआई द्वारा चीन के इंडो-पैसिफिक प्रभाव और भारत-अमेरिका साझेदारी पर सवाल किया गया, तो लेविट ने कहा, "भारत एशिया-प्रशांत क्षेत्र में अमेरिका का बेहद अहम रणनीतिक साथी है। राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी की मित्रता इस साझेदारी की आधारशिला है।"
जल्द घोषित हो सकता है बड़ा व्यापार समझौता
हालांकि वाइट हाउस की ओर से व्यापार समझौते की समयसीमा तय नहीं की गई है, लेकिन संकेत दिए गए हैं कि यह समझौता अब लगभग तैयार है। इससे भारत-अमेरिका के बीच आर्थिक और व्यापारिक संबंध और अधिक मजबूत होंगे।इससे पहले 18 जून को ही यह जानकारी सामने आई थी कि ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी का क्वाड सम्मेलन में शामिल होने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है, जिससे भारत-अमेरिका संबंधों को नई मजबूती मिलने की उम्मीद है।
Advertisment
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!
विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें