/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/11/weather-11-july-2025-2025-07-11-07-42-02.jpg)
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। देश के कई हिस्सों में लगातार बारिश और बाढ़ से हालात चिंताजनक हैं। प्रशासन और केंद्र सरकार राहत कार्य में जुटे हैं, लेकिन आमजन से भी सतर्क रहने की अपील की गई है। दिल्ली-NCR से लेकर हिमाचल-असम तक अलर्ट जारी है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर भारत के कई राज्यों में 16 जुलाई तक भारी बारिश का अनुमान जताया है। केंद्रीय जल आयोग (CWC) ने देशभर के 21 नदी निगरानी स्थलों पर बाढ़ की आशंका जताई है, जिनमें से चार स्थानों पर हालात बेहद गंभीर हैं। यूपी, बिहार, असम, ओडिशा और पश्चिम बंगाल की प्रमुख नदियां उफान पर हैं।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/11/weather-update-11-july-2025-2025-07-11-07-42-36.jpg)
बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, 11 की मौत
गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में हुई भारी बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन गई। गुरुग्राम में 12 घंटे में 133 मिमी बारिश दर्ज की गई। 200 से ज्यादा जगहों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति रही और कई इलाकों में जलभराव के कारण वाहन तैरते नजर आए।बारिश से जुड़े हादसों में 11 लोगों की मौत हो गई, जिनमें गुरुग्राम में करंट लगने से 3, अलीपुर में झरना देखने गए 3 युवकों की फिसलने से और यमुनानगर के आदीबद्री में एक छात्र की डूबने से मौत शामिल है।
बिहार-असम में बाढ़ की गंभीर स्थिति
CWC की रिपोर्ट के अनुसार, बिहार में बागमती, गंडक और कोसी नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है।असम में बराक, कुशियारा और कटखल नदियां खतरे के निशान के करीब पहुंच चुकी हैं। गोलाघाट, करीमगंज और हैलाकांडी जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। असम और बिहार में चार स्थानों पर नदियों ने चेतावनी के स्तर को पार कर लिया है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/11/weather-forecast-11-july-2025-2025-07-11-07-43-07.jpg)
13 राज्यों के 25 जलाशय उफान पर, जलस्तर निगरानी में
- देश के 13 राज्यों के 25 जलाशयों में जलस्तर अधिकतम सीमा तक पहुंच चुका है।
- तेलंगाना के लक्ष्मी बैराज में 18,000 क्यूमेक्स और
- मध्य प्रदेश के इंदिरा सागर जलाशय में 11,000 क्यूमेक्स जल प्रवाह दर्ज किया गया है।प्रमुख बांधों में हीराकुंड, बरगी, श्रीशैलम, अलमट्टी, मैथन और मेट्टूर शामिल हैं।
केंद्र ने राज्यों को जारी की आपदा राहत राशि
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बाढ़ व भूस्खलन प्रभावित 6 राज्यों को ₹1,066.80 करोड़ की सहायता राशि मंजूर की है।
उत्तराखंड: ₹455.60 करोड़
असम: ₹375.60 करोड़
मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, केरल: शेष राशि
उत्तराखंड: ₹455.60 करोड़
असम: ₹375.60 करोड़
मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, केरल: शेष राशि
इसके अलावा SDRF व NDRF से पहले ही कुल ₹8,154.91 करोड़ जारी किए जा चुके हैं।
हिमाचल- जम्मू-कश्मीर में हालात खराब
हिमाचल प्रदेश में अभी भी सामान्य स्थिति नहीं है, 207 सड़कें बंद पड़ी हैं, राज्य में कुल मिलाकर 132 ट्रांसफार्मर खराब हैं, 812 जल योजनाएं बाधित हो गई हैं और गगल एयरपोर्ट से उड़ानें भी प्रभावित हैं। जम्मू-कश्मीर के कठुआ में 24 घंटे में 174.8 मिमी बारिश हुई। ट्रैक पर मलबा आने से मालगाड़ी पटरी से उतर गई और वंदेभारत समेत कई ट्रेनें प्रभावित हुईं।
गुरुग्राम में हादसे और मौतें, वर्क फ्रॉम होम की अपील
गुरुग्राम में एक कैब बारिश में डिवाइडर से टकराई, एक महिला सुरक्षाकर्मी की मौत
वर्क फ्रॉम होम की सलाह दी गई है निजी और कॉर्पोरेट संस्थानों को
वर्क फ्रॉम होम की सलाह दी गई है निजी और कॉर्पोरेट संस्थानों को
बारिश के 24 घंटे
गुरुवार शाम सिर्फ 90 मिनट में गुरुग्राम में 103 मिमी बारिश हुई थी, जिससे पूरे शहर की रफ्तार थम गई। सड़कों पर जलजमाव, बिजली गिरना और दुर्घटनाओं की वजह से आमजन को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 37.6 मिमी, नोएडा में 46 मिमी और फरीदाबाद 60 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
IMD Weather Warning | imd weather forecast today | india weather forecast | india weather news
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us