Advertisment

IMD alert: उत्तर भारत के कई राज्यों में ऑरेंज अलर्ट, हिमाचल-उत्तराखंड में अगले 7 दिन मुश्किल

आईएमडी ने दिल्ली-NCR, पंजाब, हरियाणा, यूपी, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में आज बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया। हिमाचल और उत्तराखंड में अगले 6-7 दिनों तक भारी बारिश का अनुमान।

author-image
Dhiraj Dhillon
मौसम वैज्ञानिक नरेश कुमार

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Weather Upadate: उत्तर भारत में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने गुरुवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उत्तर भारत के कई राज्यों में आज भारी बारिश का खतरा बना हुआ है। दिल्ली-NCR से लेकर हिमालयी राज्यों तक मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। खासतौर पर पहाड़ी क्षेत्रों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश और प्राकृतिक आपदाओं का खतरा बना रहेगा।ऑरेंज अलर्ट का मतलब होता है कि मौसम स्थितियां गंभीर हो सकती हैं और प्रशासन को अलर्ट रहने की आवश्यकता है। इससे पहले आईएमडी ने रेड और येलो अलर्ट भी विभिन्न मौसमी स्थितियों के आधार पर जारी किए थे।

People enjoy the pleasant weather

मौसम वैज्ञानिक नरेश कुमार ने क्या बताया

IMD वैज्ञानिक नरेश कुमार ने बताया कि आज जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली-NCR और उत्तर प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश की आशंका है। पंजाब के ऊपर लो प्रेशर बने होने से ऐसा होगा। बाकी मॉनसून की स्थिति सामान्य बनी हुई है। मौसम विभाग का इन राज्यों में 12 सेमी से ज्यादा बारिश होने का अनुमान है। हिमाचल और उत्तराखंड में आने वाले छह से सात दिनों तक भारी बारिश होने की आशंका है जबकि बाकी राज्यों में कल से स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है।

कल से घटेगी बारिश, लेकिन पहाड़ों में संकट बना रहेगा

IMD के अनुसार, 11 जुलाई से दिल्ली-एनसीआर और पंजाब- हरियाणा में बारिश की तीव्रता में कमी आने की संभावना है। हालांकि, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए अगले 6 से 7 दिनों तक भारी बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम वैज्ञानिक नरेश कुमार ने बताया- पहाड़ी क्षेत्रों में अगले कुछ दिनों तक भूस्खलन, सड़क अवरोध और नदियों में जलस्तर बढ़ने जैसी समस्याएं बनी रह सकती हैं।

Advertisment

नागरिकों के लिए सलाह

  • खुले स्थानों और जलभराव वाले क्षेत्रों से दूर रहें
  • पर्वतीय क्षेत्रों की यात्रा से बचें
  • मौसम विभाग के निर्देशों का पालन करें
  • किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन से संपर्क करें

india weather forecast | IMD Weather Warning | imd weather forecast today | india weather news 

india weather forecast india weather news imd weather forecast today IMD Weather Warning
Advertisment
Advertisment