Advertisment

Weather Forecast: IMD का बड़ा अलर्ट, 11 राज्यों में भारी बारिश और तूफान की चेतावनी

IMD ने 11 राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। दिल्ली, राजस्थान, यूपी, एमपी और पूर्वोत्तर में आज भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी। जानिए पूरी रिपोर्ट।

author-image
Dhiraj Dhillon
weather forecast 05 july2025

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा, मणिपुर और नागालैंड समेत कुल 11 राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में अगले कुछ घंटों से लेकर 24 घंटों तक तेज बारिश, गरज-चमक, बिजली गिरने और तेज हवाएं (40-50 किमी/घंटा तक) चलने की संभावना जताई गई है।

उत्तर भारत के इन राज्यों में में तूफान का खतरा

2 जून की प्रेस विज्ञप्ति में IMD ने बताया कि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में आज हल्की से मध्यम बारिश के साथ आंधी-तूफान और बिजली गिरने की संभावना है।इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान में धूल भरी आंधी की चेतावनी दी गई है।

दिल्ली में आज मौसम कैसा रहेगा?

राजधानी दिल्ली में आसमान आमतौर पर बादलों से घिरा रहेगा, और हल्की बारिश, गरज के साथ बिजली और तेज हवाएं चल सकती हैं। IMD ने येलो अलर्ट जारी किया है। अधिकतम तापमान 35-37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24-26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है, जो सामान्य से 3-5 डिग्री कम है।

यूपी और हरियाणा के इन जिलों में अलर्ट

IMD ने उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई जिलों के लिए Nowcast चेतावनी जारी की है, जिसमें अगले कुछ घंटों में हल्की बारिश, गरज और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।प्रभावित जिले:यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, सहारनपुर, गंगोह, राजौंद, असंध, सफीदों, पानीपत, करनाल, जींद, गोहाना, गन्नौर, शामली, कांधला, बदायूं, देवबंद।

Advertisment

पूर्वोत्तर भारत में बाढ़ के बाद भी राहत नहीं

असम, मेघालय, त्रिपुरा, मणिपुर और मिजोरम में बीते दिनों आई तेज बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं। सड़कें और इमारतें जलमग्न हो गई हैं। IMD ने चेतावनी दी है कि अगले 7 दिनों तक बारिश जारी रहेगी, और 3 जून को भारी से अति भारी बारिश हो सकती है।

weather alert 03 june 2025
Photograph: (Google)

मध्य और पूर्व भारत में भी मौसम खराब

मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में आज और कल हल्की से मध्यम बारिश, आंधी और बिजली गिरने की संभावना है। नागरिकों को सतर्क रहने और मौसम अपडेट पर ध्यान देने की सलाह दी गई है।

weather update 03 june 2025
Photograph: (Google)

सावधानी ही सुरक्षा है

मौसम विभाग की लगातार चेतावनियों को देखते हुए राज्य प्रशासन और नागरिकों को सतर्क रहने की जरूरत है। स्कूलों, यात्रियों और किसानों को सलाह दी गई है कि वे मौसम अपडेट और सार्वजनिक चेतावनियों पर ध्यान दें और अनावश्यक यात्रा से बचें।

Advertisment

current weather conditions | delhi ncr weather forecast | delhi weather news | delhi weather today | delhi weather today news live | Delhi weather update | imd weather forecast today | IMD Weather Warning | india weather forecast | india weather news

delhi ncr weather forecast delhi weather today india weather forecast current weather conditions india weather news weather imd weather forecast today Delhi weather update delhi weather news delhi weather today news live IMD Weather Warning
Advertisment
Advertisment