Advertisment

Weather Forecast: देशभर में मौसम का मिजाज बदला, दिल्ली में गर्मी, पूर्वोत्तर में बारिश का अलर्ट

देशभर में मौसम ने फिर करवट ली है। दिल्ली-एनसीआर में गर्मी की वापसी हो रही है जबकि असम, बिहार और पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी। जानें 6 जून 2025 का मौसम अपडेट।

author-image
Dhiraj Dhillon
weather update 06 june 2025

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क‌। देश के विभिन्न हिस्सों में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। जहां दिल्ली-एनसीआर में गर्मी ने एक बार फिर दस्तक दी है, वहीं पूर्वोत्तर राज्यों और बिहार में बारिश से हालात बिगड़ सकते हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 6 जून और 7 जून के लिए खास अलर्ट जारी किया है।

दिल्ली-एनसीआर में फिर लौट रही गर्मी

दिल्ली में जून की शुरुआत हल्की बारिश से हुई थी, लेकिन अब तापमान में फिर से बढ़ोतरी हो रही है। आज शुक्रवार को अधिकतम तापमान 32°C
न्यूनतम तापमान 25°C रहने की संभावना है। शनिवार तक तापमान 39°C तक पहुंच सकता है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 6 जून से राजधानी में गर्म और शुष्क हवाएं चलेंगी। मॉनसून की एंट्री अभी दूर है, हालांकि इसके जल्दी आने की संभावना जताई जा रही है।

Delhi weather 06 june 2025
Photograph: (Google)
Advertisment

असम और बिहार में बारिश का अलर्ट

IMD के अनुसार असम में भारी बारिश से कई जिलों में जलभराव की स्थिति बन गई है।बिहार के 18 जिलों में येलो अलर्ट जारी है। तेज हवाएं (30–40 किमी/घंटा) और गरज के साथ बारिश की संभावना  है। प्रभावित जिलों में सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज आदि के शामिल रहने की उम्मीद है।

Weather

Advertisment

राजस्थान में लू का अलर्ट

बीकानेर संभाग में 7 और 8 जून को तापमान 44–45°C तक पहुंच सकता है।8 जून से लू (हीटवेव) चलने की आशंका जताई गई है।पश्चिमी राजस्थान में 6 जून से बारिश और आंधी में कमी आने की संभावना, तापमान में 4–6°C तक वृद्धि संभव।

पूर्व और मध्य भारत में वर्षा की संभावना

Advertisment
उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में मध्यम वर्षा जारी रह सकती है।
मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड में बारिश के साथ आंधी-तूफान और बिजली गिरने की आशंका है।

इन राज्यों में हुई भारी बारिश और आंधी

पूर्वोत्तर भारत में अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, सिक्किम, गुजरात, कोंकण, मध्य प्रदेश, राजस्थान में कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ ही उत्तराखंड, जम्मू: ओलावृष्टि की घटनाएं और पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, तमिलनाडु, कर्नाटक: अलग-अलग हिस्सों में आंधी-तूफान की आशंका है। IMD की सलाह है कि किसान, यात्री और आम नागरिक मौसम की अद्यतन जानकारी लेते रहें और आवश्यक सावधानियां बरतें।

current weather conditions | delhi ncr weather forecast | delhi weather news | delhi weather today | delhi weather today news live | imd weather forecast today | IMD Weather Warning | india weather forecast | india weather news | today weather

delhi ncr weather forecast delhi weather today india weather forecast today weather current weather conditions india weather news weather imd weather forecast today delhi weather news delhi weather today news live IMD Weather Warning
Advertisment
Advertisment