/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/10/KBfzKvpPtg4O5oBqiJ5R.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में गर्मी का कहर चरम पर है। राजधानी दिल्ली में पारा 45 डिग्री के पार पहुंचने की संभावना है, वहीं मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई जिलों में हीटवेव (लू) का अलर्ट जारी किया है। इसके विपरीत, उत्तराखंड में हल्की बारिश के आसार जताए गए हैं, जिससे राहत मिल सकती है।
Advertisment
दिल्ली-NCR का मौसम
राजधानी और आस-पास के क्षेत्रों में भीषण गर्मी से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क और गर्म बने रहने का अनुमान है। पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/08/4FAhL7vkolaesxjjVdXe.jpg)
Advertisment
Rajasthan Weather Today
पूर्वी राजस्थान में लू का दौर जारी है और अगले 3-4 दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। राजस्थान के कई हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
UP Weather Alert
Advertisment
उत्तर प्रदेश में हीटवेव और वॉर्म नाइट से लोग बेहाल हैं।IMD के अनुसार, अगले 24-48 घंटों तक पूर्वी और पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा। यूपी के ललितपुर, झांसी, जालौन, महोबा, हमीरपुर, इटावा, फिरोजाबाद, आगरा, हाथरस, अलीगढ़ और मथुरा जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/17/Z8ZOIU55DQatAOpaHy7t.jpg)
➤ तापमान की स्थिति
आगरा और झांसी: 45.9°C
लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ: लगभग 43°C
➤ राहत कब मिलेगी?
11 जून से बादल छाने और 12-13 जून को 60% जिलों में बारिश और आंधी की संभावना है।इसके बाद तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट संभव है।
Advertisment
Uttarakhand Weather Forecast
उत्तराखंड में फिलहाल भीषण गर्मी बनी हुई है।देहरादून में अधिकतम तापमान 38.7°C, न्यूनतम 25.3°C रहेगा।मंगलवार से हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना, जिससे राहत मिलेगी।पर्वतीय इलाकों में बारिश, जबकि मैदानी इलाकों में तेज हवाएं और बिजली चमकने के आसार हैं।
IMD की चेतावनी और सलाह
अधिक तापमान और गर्म हवाओं से बचाव करें
धूप में बाहर निकलने से बचें
शरीर को हाइड्रेट रखें
बुजुर्ग और बच्चों का विशेष ध्यान रखें
धूप में बाहर निकलने से बचें
शरीर को हाइड्रेट रखें
बुजुर्ग और बच्चों का विशेष ध्यान रखें
current weather conditions | delhi ncr weather forecast | imd weather forecast today | IMD Weather Warning | india weather forecast
delhi ncr weather forecast
india weather forecast
current weather conditions
weather
imd weather forecast today
IMD Weather Warning
Advertisment