/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/08/dBtwklvR9qxHFXAI3DoL.jpg)
Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। उत्तर भारत में गर्मी ने अब कहर बरपाना शुरू कर दिया है। राजधानी दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अगले कुछ दिन और कठिन साबित हो सकते हैं क्योंकि उत्तर भारत में फिलहाल राहत की कोई उम्मीद नहीं है। भीषण गर्मी और हीटवेव की चेतावनियों के बीच 11 जून से हल्की बारिश से राहत मिल सकती है। तब तक लोगों को सतर्क रहने और मौसम से जुड़ी हर चेतावनी का पालन करने की सलाह दी गई है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/08/4FAhL7vkolaesxjjVdXe.jpg)
हीटवेव अलर्ट: इन राज्यों में बढ़ेगी गर्मी
पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत में होगी बारिश
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/08/q9QaFRqMotrwlPB0HZHf.jpg)
उत्तर प्रदेश में गर्मी का कहर, 11से राहत की उम्मीद
आज मौसम शुष्क रहेगा
- 8 जून को यूपी में मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा।
- लखनऊ में अधिकतम तापमान 39°C और न्यूनतम 31°C रहने का अनुमान है।
- ‘फील्स लाइक’ तापमान 43°C तक महसूस हो सकता है।
- पूर्वी दिशा से 11 किमी/घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाएं थोड़ी राहत जरूर देंगी, लेकिन भीषण गर्मी से पूरी निजात की उम्मीद नहीं है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/30/m5l9xta6czaJXep2TPRE.jpg)
लू से बचाव के लिए सावधानी जरूरी
IMD ने लू को लेकर विशेष चेतावनी जारी की है। 9 और 10 जून को दक्षिणी यूपी और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में लू चल सकती है। बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को दोपहर में बाहर निकलने से बचने, खूब पानी पीने, ढीले और हल्के रंग के कपड़े पहनने की सलाह दी गई है। राहत की बात यह है कि इस दौरान कोई भारी बारिश या आंधी का खतरा नहीं है।
उत्तराखंड का मौसम: अभी राहत, जल्द बढ़ेगा तापमान
- मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के अनुसार, उत्तराखंड में फिलहाल मौसम शुष्क बना रहेगा।
- देहरादून में अधिकतम तापमान 37°C और न्यूनतम 23°C के आसपास रहेगा।
- चार धाम यात्रा मार्गों पर आंशिक बादल छाए रहेंगे, लेकिन कोई भारी बारिश की संभावना नहीं है।
current weather conditions | delhi ncr weather forecast | IMD Weather Warning | india weather forecast | india weather news