Advertisment

Weather Forecast: उत्तर भारत से साउथ तक भारी बारिश का कहर, कई राज्यों में रेड अलर्ट जारी

देशभर में मॉनसून का तांडव जारी है। उत्तराखंड, हिमाचल, हरियाणा से लेकर तेलंगाना, केरल और कर्नाटक तक भारी बारिश का अलर्ट जारी। जानें आज का मौसम अपडेट और किन राज्यों में रेड अलर्ट।

author-image
Dhiraj Dhillon
एडिट
weather alert 02 july, 2025

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Weather News: जुलाई की शुरुआत के साथ ही देशभर में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। लगातार बारिश के चलते कई शहरों में जलभराव की स्थिति बन गई है, तो वहीं नदियों का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा भी मंडरा रहा है।

Weather

किन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट?

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान और हरियाणा में अगले 6-7 दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, विदर्भ, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी तेज बारिश का पूर्वानुमान है। कोंकण, गोवा, गुजरात और मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भी अगले कुछ दिनों में मूसलधार बारिश हो सकती है।
weather forecast 2 july 2025
Photograph: (Google)

उत्तर पश्चिम भारत में बारिश का कहर

  • पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना है।
  • उत्तराखंड, हिमाचल और पूर्वी राजस्थान में 1 से 7 जुलाई 2025 तक बारिश का दौर जारी रहेगा।
  • पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 5 से 7 जुलाई तक तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
  • हिमाचल प्रदेश में 2 जुलाई और 5 से 7 जुलाई तक मूसलधार बारिश की संभावना है।

दक्षिण भारत में भी अलर्ट

Weather Update:तेलंगाना में 2 जुलाई, केरल में 2 से 5 जुलाई और कर्नाटक में 2 से 7 जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है। आंध्र प्रदेश और यानम में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, वहीं रायलसीमा में भी मॉनसून सक्रिय रहेगा। इसके साथ ही, दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है।
Advertisment
weather 22 june 2025
Photograph: (Google)

क्या करें?

  • स्थानीय प्रशासन की चेतावनियों का पालन करें।
  • सुरक्षित स्थानों पर रहें।
  • जलभराव वाले इलाकों में न जाएं।
  • मौसम अपडेट्स पर नजर रखें।
imd weather forecast today | IMD Weather Warning | india weather forecast | india weather news
india weather news india weather forecast IMD Weather Warning imd weather forecast today
Advertisment
Advertisment