/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/01/delhi-weather-01-july-2025-2025-07-01-06-23-25.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Delhi Weather News: राजधानी में सोमवार को मानसून के बाद मौसम ने करवट ली। हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवाओं और आंधी का सिलसिला शुरू हुआ, जिससे अधिकतम तापमान 6.8 डिग्री गिरकर 30.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। सुबह से रुक-रुककर हो रही बारिश ने उमस भरी गर्मी से राहत दिलाई और मौसम सुहाना बना दिया। मौसम विभाग के अनुसार, 1 से 6 जुलाई तक आंधी और बारिश की संभावना है, हालांकि येलो अलर्ट जारी नहीं किया गया है। दिल्लीवासियों ने बारिश का लुत्फ उठाया, इंडिया गेट पर पर्यटक बारिश से बचने के लिए पेड़ों की ओट में नजर आए।
Advertisment
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/01/delhi-weather-update-01-july-2025-2025-07-01-06-23-53.jpg)
तापमान और एक्यूआई में जबरदस्त गिरावट
न्यूनतम तापमान: 24 डिग्री सेल्सियस (जून का सबसे कम)
सबसे अधिक तापमान: पालम में 31.2 डिग्री सेल्सियस
लोधी रोड: 30.4 डिग्री सेल्सियस
आया नगर: 30.6 डिग्री सेल्सियस
रिज: 29.4°C (न्यूनतम: 21.8°C)
सबसे अधिक तापमान: पालम में 31.2 डिग्री सेल्सियस
लोधी रोड: 30.4 डिग्री सेल्सियस
आया नगर: 30.6 डिग्री सेल्सियस
रिज: 29.4°C (न्यूनतम: 21.8°C)
Advertisment
मानसून ने धो डाला प्रदूषण
मानसून की दस्तक के साथ ही दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता में भी सुधार देखा गया। सोमवार को एक्यूआई गिरकर 65 पर पहुंच गया, जो साल का सबसे कम स्तर है। यह ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है। सीपीसीबी के अनुसार ऐसा रहा हवा का हाल:
Advertisment
दिल्ली: AQI 65
नोएडा: AQI 64
गाजियाबाद: AQI 55
ग्रेटर नोएडा: AQI 62
गुरुग्राम: AQI 51 (संतोषजनक में सबसे बेहतर)
नोएडा: AQI 64
गाजियाबाद: AQI 55
ग्रेटर नोएडा: AQI 62
गुरुग्राम: AQI 51 (संतोषजनक में सबसे बेहतर)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/16/nFzIu2y392lHePn3MJKk.jpg)
जानिए आगे क्या रहेगा मौसम का हाल?
Advertisment
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बुधवार तक दिल्ली-NCR की हवा साफ बनी रहेगी। बारिश का सिलसिला फिलहाल 6 जुलाई तक जारी रहने की उम्मीद है, हालांकि मौसम विभाग ने आंधी की भी आशंका जाहिर की है। ऐसे में जरूरी है कि सावधानी बरतें।
current weather conditions | delhi ncr weather forecast | delhi weather today | air pollution in delhi
air pollution in delhi
delhi ncr weather forecast
delhi weather today
current weather conditions
delhi weather news
Advertisment