Advertisment

Weather Update: जैकेट-स्वेटर उतारने में न करें जल्दबाजी, मौसम ले रहा करवट, हो जाएं सावधान

Today Weather Updates: देश में मौसम का अतरंगी मिजाज देखने को मिल रहा है। कहीं बर्फबारी और बारिश का दौर जारी है, तो कहीं गर्मी का प्रकोप शुरू हो गया है।

author-image
Pratiksha Parashar
KAISA RAHEGA MAUSAM
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।

Today Weather Updates: देश में मौसम का अतरंगी मिजाज देखने को मिल रहा है। कहीं बर्फबारी और बारिश का दौर जारी है, तो कहीं गर्मी का प्रकोप शुरू हो गया है। वैष्णोदेवी में भारी बर्फबारी और बारिश हो रही है। वहीं पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तर भारत में एक बार फिर मौसम बदल गया है। दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में कई स्थानों पर बारिश दर्ज की गई है। हल्की गर्मी का एहसास होते ही लोगों ने गर्म कपड़े पहनना बंद कर दिया है। अगर आप भी ऐसा ही कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए। मौसम विभाग ने अगले 2-3 दिनों तक अलर्ट जारी किया है। आइए जानते हैं देश के मौसम का हाल कैसा है। 

वैष्णो देवी में बर्फबारी

पहाड़ी इलाकों में अभी भी बर्फबारी का दौर जारी है। वैष्णोदेवी में जबरदस्त बर्फबारी देखी जा रही है, जिसकी वजह से हेलीकॉप्टर सेवा भी बाधित हो गई है। इसके साथ ही रोपवे सेवा भी रोौक दी गई है। हालांकि पैदल यात्रियों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा है। जम्मू-कश्मीर में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, 21-23 फरवरी तक बादल छाए रहेंगे, जबकि 24-28 फरवरी के बीच बारिश और बर्फबारी हो सकती है।  

पश्चिम बंगाल में मौसम का प्रकोप  

पूर्वोत्तर राज्यों जैसे मेघालय, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, सिक्किम और असम में तेज आंधी और बारिश के आसार हैं। वहीं, पश्चिम बंगाल में आए तूफान ने भारी तबाही मचाई है, जिससे कई घर ढह गए।  

राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा का मौसम  

राजस्थान के कई इलाकों में नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण बीते 24 घंटे में बारिश दर्ज की गई है। वहीं, हरियाणा और पंजाब में 20-21 फरवरी को बादल छाए रहने के साथ तेज हवाओं और बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान तापमान में मामूली गिरावट होने की संभावना है। पंजाब के कई हिस्सों में कोहरे की स्थिति भी बनी रहेगी। उत्तर प्रदेश के पश्चिमी, मध्य और पूर्वी हिस्सों में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। 21 फरवरी को यूपी के 33 जिलों में बारिश होने की संभावना है। 

पहाड़ी राज्यों में मौसम का हाल  

Advertisment

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी के साथ बारिश जारी है। हिमाचल प्रदेश में ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले छह दिनों तक बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी रहेगा। 21, 22 और 24 फरवरी को ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। वहीं उत्तराखंड में आने वाले दो दिनों में इन राज्यों में और अधिक बर्फबारी होने की संभावना है, जिससे दिन में ठंड बढ़ सकती है।

दिल्ली-एनसीआर में बारिश  

गुरुवार सुबह दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई। न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 3.2 डिग्री ज्यादा है। दिनभर बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी होने के आसार हैं, जबकि अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।  

पश्चिम और दक्षिण भारत में गर्मी का प्रकोप  

पहाड़ी राज्यों में जहां बर्फबारी देखने को मिल रही है, वहीं दक्षिण और पश्चिम भारत में गर्मी का प्रकोप शुरू हो गया है। कई हिस्सों में अभी से मार्च जैसी गर्मी महसूस की जा रही है। महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, झारखंड, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, कर्नाटक और गुजरात में तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया है। केरल में भीषण गर्मी के चलते लू का अलर्ट जारी किया गया है।  

Advertisment

यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में हल्की बारिश के बाद बदला मौसम, उत्तर भारत में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी

Advertisment
Advertisment