Advertisment

पत्नी की हत्या, शव को टुकड़े कर सूटकेस में ठूंसा, फरार पति पुणे से गिरफ्तार

वर्क फ्रॉम होम कर रहे एक सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल ने बेंगलुरु में एक व्यक्ति पत्नी की हत्या कर शव को सूटकेस में भरकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी पति को पुणे से हिरासत में ले लिया है।

author-image
Dhiraj Dhillon
फाइल फोटो गौरी अनिल सांबेकर और राकेश राजेंद्र खेड़कर

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
Crime News: बेंगलुरु में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। वर्क फ्रॉम होम पर बेंगलुरु आए पति ने पत्नी की हत्या कर दी और शव को सूटकेस में रखने के बाद फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी पति को पुणे से गिरफ्तार किया है। घटना बेंगलुरु के हुलीमायु पुलिस स्टेशन क्षेत्र की है। डोड्डाकम्मनहल्ली इलाके में एक फ्लैट में महिला का शव सूटकेस में बरामद हुआ। पुलिस के मुताबिक, आरोपी पति ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की, फिर शव के टुकड़े कर उन्हें सूटकेस में ठूंस दिया। वारदात के बाद फ्लैट में ताला लगाकर वह पुणे भाग गया। पुलिस उपायुक्त सारा फातिमा ने बताया कि सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है।

महाराष्ट्र के रहने वाले थे पति-पत्नी

डीसीपी सारा फातिमा ने बताया कि सूटकेस से मिले शव की पहचान सॉफ्टवेयर इंजीनियर 36 वर्षीय राकेश राजेंद्र खेड़कर की पत्नी 32 वर्षीय गौरी अनिल सांबेकर के रूप में की है। आरोपी को पुणे से गिरफ्तार किया गया है। दोनों महाराष्ट्र के रहने वाले थे और एक महीने पहले ही बेंगलुरु शिफ्ट हुए थे। गौरी ने मास मीडिया में स्नातक की पढ़ाई की थी, जबकि राकेश एक निजी फर्म में काम करता था और इस समय वर्क फ्रॉम होम कर रहा था।

मकान मालिक की सूचना पर खुला मामला

मामला तब सामने आया जब मकान मालिक ने शाम करीब 5:30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फ्लैट की तलाशी ली, जहां महिला का शव सूटकेस में मिला। शव पर चाकू के गहरे घाव थे। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से नमूने इकट्ठा किए हैं।

पुणे से पकड़ा गया आरोपी

हत्या को अंजाम देने के बाद राकेश पुणे भाग गया था, जहां पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस उपायुक्त सारा फातिमा ने बताया कि आरोपी को बेंगलुरु लाकर पूछताछ की जाएगी, जिससे हत्या के पीछे का मकसद स्पष्ट होगा।

सास-ससुर को किया था फोन

Advertisment
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, हत्या के बाद राकेश ने अपनी पत्नी के माता-पिता को फोन कर हत्या की जानकारी दी थी। उसने बताया कि उसने गौरी की हत्या कर दी है और शव सूटकेस में बंद है। हालांकि, पुलिस उपायुक्त फातिमा ने कहा कि इस दावे की पुष्टि जांच पूरी होने के बाद ही की जाएगी।
crime news crime latest story Crime in India Crime
Advertisment
Advertisment