Advertisment

''आप नारेबाजी करते हो-पर्चियां फेंकते हो'' : विपक्ष पर आग बबूला हुए स्पीकर ओम बिरला

सोमवार, 28 जुलाई 2025 को लोकसभा में प्रश्नकाल शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर जोरदार हंगामा किया। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कई बार विपक्ष से प्रश्नकाल चलने देने की अपील की, लेकिन उनकी बात अनसुनी कर दी गई।

author-image
Ajit Kumar Pandey
OM BIRLA

''आप नारेबाजी करते हो-पर्चियां फेंकते हो'' : विपक्ष पर आग बबूला हुए स्पीकर ओम बिरला | यंग भारत न्यूज Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ।आज सोमवार 28 जुलाई 2025 को जैसे ही लोकसभा में प्रश्नकाल की शुरूआत हुई विपक्षी दलों के सांसदों ने जोरदार हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे को देखकर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने हंगामा कर रहे सांसदों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ​हंगामा कर रहे विपक्ष ने स्पीकर की एक न सुनी। 

हालांकि स्पीकर ओम बिरला बार बार अपील कर रहे थे कि अभी प्रश्नकाल है, निर्धारित विषय पर प्रश्नकाल के बाद चर्चा होगी। लेकिन विपक्षी दलों के सांसदों ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की अपील को अनसुना कर दिया, जिससे स्पीकर विपक्षियों पर गुस्से से आगबबूला हो गए और फिर संसदीय मर्यादा के विरूद्ध आचरण करने वाले विपक्षी सांसदों ने नसीहत भी दी।

अचानक हंगामा कर विपक्ष पर आगबबूला हुए स्पीकर

आज लोकसभा की कार्यवाही के सुचारू संचालन की उम्मीद जताई जा रही थी। क्योंकि बीते शुक्रवार को बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में 28 जुलाई से सदन के नियमित संचालन पर सभी दलों के फ्लोर लीडर्स ने सहमति भी जताई थी। लेकिन अचानक कार्यवाही शुरू होते ही बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन के मुद्दे पर हंगामा शुरू हो गया।

हंगामे के कारण स्पीकर ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी। विपक्ष पर भड़के स्पीकर ने कहा कि प्रश्नकाल में महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होनी है। आखिर क्यों आप प्रश्नकाल नहीं चलने देना चाहते। आप नारेबाजी करते हो, पर्चियां फेंकते हो। उन्होंने विपक्ष के नेता से अपने नेताओं को समझाने की भी अपील की।

oksabha Hungama | om birla | Om Birla speech | Loksabha Hungama

Loksabha Hungama om birla Om Birla speech
Advertisment
Advertisment