/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/11/befunky-collage-2025-08-11-23-44-41.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टेलीफोन पर बातचीत की। इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग, वैश्विक कूटनीतिक हालात और रूस-यूक्रेन युद्ध से जुड़े ताजा घटनाक्रम पर विस्तार से चर्चा की।
रूस के हालिया हमलों की जानकारी दी
जेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर बताया कि बातचीत के दौरान उन्होंने पीएम मोदी को रूस के हालिया हमलों की जानकारी दी, खासकर जापोरिजिया के एक बस स्टेशन पर हुए हमले की, जिसमें दर्जनों लोग घायल हुए। उन्होंने कहा कि जब युद्ध समाप्त करने की कूटनीतिक संभावनाएं दिख रही हैं, तब भी रूस अपनी आक्रामकता और हमले जारी रखने की मंशा दिखा रहा है।
पीएम मोदी के समर्थन के लिए आभार जताया
यूक्रेनी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी के समर्थन के लिए आभार जताया और कहा कि भारत इस बात से सहमत है कि यूक्रेन से संबंधित किसी भी निर्णय में उसकी भागीदारी अनिवार्य है, वरना कोई भी समझौता बेअसर रहेगा। जेलेंस्की ने यह भी बताया कि दोनों नेताओं ने रूस पर लगाए गए प्रतिबंधों पर भी चर्चा की।
पीएम मोदी ने X पर पोस्ट कर दी जानकारी
पीएम मोदी ने X पर पोस्ट कर कहा कि राष्ट्रपति जेलेंस्की से बात कर हालात की जानकारी लेना सुखद रहा। उन्होंने दोहराया कि भारत संघर्ष के शीघ्र और शांतिपूर्ण समाधान का पक्षधर है और इस दिशा में हर संभव योगदान देने के साथ-साथ यूक्रेन के साथ द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। सूत्रों के मुताबिक, जेलेंस्की जल्द ही भारत का दौरा भी कर सकते हैं।