Advertisment

Guruwar Ke Upay: नहीं मिल रहा नौकरी में प्रमोशन? गुरुवार को जरूर करें ये अचूक उपाय, तीन गुना बढ़ जाएगी सैलेरी!

Guruwar Ke Upay: आज हम आपके लिए बृ्हस्पतिवार के कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं, जिन्हें आजमाने से जीवन के सभी कष्टों और बाधाओं से छुटकारा मिलता है। साथ ही अपार धन की प्राप्ति भी होती है।

author-image
Pooja Attri
एडिट
Guruwar Ke Upay

Guruwar Ke Upay Photograph: (Google)

महाकुंभनगर,वाईबीएन नेटवर्क

Guruwar Ke Upay: गुरुवार का दिन श्रीहरि विष्णु को समर्पित होता है, इसलिए इस दिन उनका पूजन और ध्यान किया जाता है। साथ ही इस दिन का संबंध और देवगुरु बृ्हस्पति से भी है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, जो साधक गुरुवार के दिन श्री हरि विष्णु का विधि-विधान से पूजन करता है, उसे जीवन की सभी समस्याओं से मुक्ति मिल जाती है। ज्योतिष शास्त्र में भी गुरुवार के कुछ खास उपाय बताए गए हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए बृ्हस्पतिवार के कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं, जिन्हें आजमाने से जीवन के सभी कष्टों और बाधाओं से छुटकारा मिलता है। साथ ही अपार धन की प्राप्ति भी होती है। आइए जानते हैं गुरुवार के अचूक उपाय।

होता है सुख- समृद्धि का वास

जो व्यक्ति गुरुवार के दिन सुबह स्नानादि के बाद श्रीहरि विष्णु और धन की देवी मां लक्ष्मी का विधि-विधान से पूजन और विष्णु सहस्रनाम का पाठ करता है। साथ ही उन्हें पके हुए केले, गुड़ और चने की दाल का भोग लगाता है तो ऐसे व्यक्ति के घर में सुख- समृद्धि वास करती है।

यह भी पढ़ें:Mangalwar Ke Upay: अगर आप इन 5 कष्टों से जूझ रहे हैं तो मंगलवार को करें ये 5 उपाय, दूर होगी हर परेशानी!

बिजनेस में मिलती है सफलता 

अगर आपका बिजनेस ठप पड़ गया है या ठीक से चल नहीं पा रहा है तो गुरुवार के दिन नहा-धोकर पीले वस्त्र धारण करें और हल्दी का तिलक लगाएं। इस उपाय को करने से आपका कारोबार तेजी से चल पड़ेगा, साथ ही आपको खूब मुनाफा होगा। 

Advertisment

यह भी पढ़ें:Vastu Tips: रात को सोने से पहले सिरहाने रख लें ये 4 चीजें, मिलेगा सुकून और जीवन में आएगी खुशहाली

ऐसे मिलेगा नौकरी में प्रमोशन

अगर आपको नौकरी में प्रमोशन नहीं मिल रहा है तो गुरुवार के दिन पीले रंग के वस्त्र पहनकर श्री हरि विष्णु को पीले रंग के फूल और फल चढ़ाएं। इसके साथ ही पीले रंग के कपड़े में हल्दी, नमक नारियल और पीले फल को बांधकर रख दें। फिर इस पोटली को किसी मंदिर ले जाकर चुपचाप कहीं रख दें। इस उपाय को करने से नौकरी में जल्द प्रमोशन के योग बनने लगते हैं।  

यह भी पढ़ें: Vastu Tips For Money: भूलकर भी न रखें घर की इन 3 जगहों पर धन, वरना जीवनभर बने रहेंगे गरीब

बनेंगे शीघ्र विवाह के योग

Advertisment

अगर किसी व्यक्ति की शादी होने में अड़चनें आ रही हैं तो गुरुवार के दिन स्नानादि के बाद पीले वस्त्र पहनकर विधि-विधान से श्रीहरि विष्णु और मां लक्ष्मी का पूजन करें। इसके बाद किसी मंदिर में मां दुर्गा को सिंदूर चढ़ाकर इस सिंदूर को ग्रीवा पर लगाएं। ऐसा करने से शीघ्र विवाह के योग बनने लगते हैं।

यह भी पढ़ें:Lord Shiva Teachings: जीवन में उतार लें महादेव की ये 4 बातें, खुशियों से भर जाएगा घर परिवार

Advertisment
Advertisment