Advertisment

AI से चेक होंगी 10वीं और 12वीं बोर्ड की कॉपी, CBSE बनाएगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेंटर

CBSE दिल्ली के द्वारका में एक AI आधारित डिजिटल एक्सपीरियंस सेंटर बनाएगा, जो छात्रों को तकनीक से जुड़ी आधुनिक शिक्षा का अनुभव देगा। साथ ही बोर्ड 10वीं-12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं के लिए डिजिटल चेकिंग सिस्टम लागू करेगा

author-image
Suraj Kumar
CBSE Board Exam

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) अपने छात्रों के लिए एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित डिजिटल एक्सपीरियंस सेंटर स्थापित करने जा रहा है। इस प्रस्ताव को पहले CBSE की वित्त समिति ने मंजूरी दी, जिसके बाद इसे गवर्निंग बॉडी से स्वीकृति मिल गई है। यह सेंटर छात्रों को एक अत्याधुनिक और तकनीकी माहौल में शिक्षा से जुड़ने का अवसर देगा। इसका उद्देश्य जिज्ञासा को बढ़ावा देना, नवाचार को प्रेरित करना और सीखने की प्रक्रिया को और गहराई से समझने में मदद करना है। यह सेंटर दिल्ली के द्वारका में बनाया जाएगा।

प्रक्रिया जल्‍द होगी शुरू 

प्रारंभिक चरण में, ईओआई (Expression of Interest) आमंत्रित किए जाएंगे, ताकि इच्छुक एजेंसियां अपने शुरुआती खर्च और योजनाओं का प्रस्ताव दें। इन प्रस्तावों के आधार पर परियोजना की लागत, व्यवहारिकता और आवश्यक बजट का निर्धारण किया जाएगा। इसके बाद औपचारिक टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

पढ़ाई में तकनीक होगी मददगार 

आर्टिफिशियल सेंटर छात्रों को ऐसा माहौल देगा, जहां पढ़ाई सिर्फ किताबों से ही नहीं होगी, बल्कि तकनीक और इंटरेक्टिव तरीके से होगी। तकनीक की सहायता से पढ़ाई को रोचक और मजेदार बनाया जाएगा, ताकि छात्रों को टॉपिक को समझने में आसानी होगी। वे अपने सब्‍जेक्‍ट को गहराई से समझ सकेंगे। 

डिजिटल चेकिंग सिस्टम होगा प्रभावी 

CBSE अब 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए डिजिटल चेकिंग सिस्टम अपनाने जा रहा है। इसके तहत ऑन-स्क्रीन आंसर कॉपी चेकिंग की प्रक्रिया लागू की जाएगी। बोर्ड की गवर्निंग बॉडी ने उन अनुभवी एजेंसियों को चुनने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है, जो पहले से डिजिटल मूल्यांकन में दक्ष हैं। इस नई प्रणाली से न केवल समय की बचत होगी, बल्कि मूल्यांकन अधिक सटीक, पारदर्शी और त्रुटिरहित भी होगा। डिजिटल मूल्यांकन सिस्टम के तहत परीक्षकों को आंसरशीट्स स्कैन कर कंप्यूटर की स्क्रीन पर उपलब्ध कराई जाएंगी। 2014 में सीबीसएई ने क्लास 10 की और 2015 में क्लास 12 की बोर्ड परीक्षाओं में कुछ रीजनल ऑफिस में डिजिटल मूल्यांकन कर चुका है। अब इस सीबीसएई का इरादा है कि इसका व्यापक स्तर पर अपनाया जाए और सभी सब्जेक्ट की ऑन-स्क्रीन मूल्यांकन किया जाए।

 CBSE Board 2025 | cbse board news 

cbse board news CBSE Board 2025 CBSE
Advertisment
Advertisment