/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/20/cm-shri-schools-2025-08-20-16-39-13.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।दिल्ली के सीएम श्री स्कूलों में छठी, सातवीं और आठवीं कक्षा में दाखिले की प्रक्रिया 15 अगस्त, 2025 से शुरू हो चुकी है। अब तक इन कक्षाओं में 50,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने बताया कि इन स्कूलों को जनता की तरफ से सकारात्मक और उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली है, जो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति लोगों की बढ़ती रुचि को दर्शाती है।
पारदर्शी और सरल होगी प्रवेश प्रक्रिया
आशीष सूद ने कहा कि सीएम श्री स्कूलों में मिले उत्कृष्ट परिणाम यह साबित करते हैं कि दिल्ली के अभिभावक शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव के लिए तैयार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रवेश प्रक्रिया को पारदर्शी और सरल बनाने के लिए शिक्षा विभाग हर संभव प्रयास कर रहा है ताकि सभी आवेदकों को बिना किसी परेशानी के प्रवेश मिल सके।
मंत्री ने बताया कि इन स्कूलों में बच्चों की रुचि सभी कक्षाओं में समान रूप से है। छठी कक्षा में 14,928 आवेदन, सातवीं कक्षा में 15,114 आवेदन और आठवीं कक्षा में 20,762 आवेदन प्राप्त हुए हैं। यह आंकड़े दर्शाते हैं कि सीएम श्री स्कूलों की लोकप्रियता और विश्वसनीयता दिन-ब-दिन बढ़ रही है।
आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई
आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 22 अगस्त, 2025 कर दी गई है। इसके बाद, इन स्कूलों के लिए शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रवेश परीक्षा की तारीख भी संशोधित करते हुए 30 अगस्त से बढ़ाकर 6 सितंबर, 2025 कर दी गई है। आवेदक इस तारीख तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
अब स्मार्ट तरीके से होगी पढ़ाई
सीएम श्री स्कूलों को अन्य सरकारी स्कूलों से अलग बनाने वाले कई खास फीचर्स हैं। इनमें स्मार्ट क्लासरूम, रोबोटिक्स लैब, AI-सक्षम लाइब्रेरी, स्मार्टबोर्ड और बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम जैसे आधुनिक तकनीकी उपकरण शामिल हैं, जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप हैं। ये स्कूल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर देते हैं और छात्रों को तकनीकी और व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करते हैं। प्रवेश प्रक्रिया में भी पारदर्शिता बरती जाती है, जहां छात्रों का चयन ओएमआर आधारित प्रवेश परीक्षा के जरिए होता है।