/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/30/cm-shri-school-2025-07-30-17-27-27.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली सरकार ने सत्र 2025-26 से 70 से ज्यादा सीएम श्री स्कूलों (CM Shri Schools) में पढ़ाई शुरू करने का ऐलान किया है। ये स्कूल आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे और बच्चों को बिल्कुल फ्री में अच्छी क्वालिटी की शिक्षा देंगे। ये स्कूल खास तौर पर सरकार द्वारा चलाए जा रहे सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से शुरू किए जा रहे हैं।
स्मार्टक्लास से लैस होंगी कक्षाएं
सीएम श्री स्कूलों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) के हिसाब से तैयार किया गया है। यहां पढ़ाई का माहौल बेहतर होगा और सभी सुविधाएं जैसे स्मार्ट क्लासरूम, रोबोटिक्स लैब, AI से लैस लाइब्रेरी, बायोमेट्रिक अटेंडेंस और ऑडियो-विजुअल टेक्नोलॉजी दी जाएगी। ये स्कूल पर्यावरण के अनुकूल होंगे, जिसमें सोलर एनर्जी और जीरो वेस्ट जैसी सुविधाएं भी मौजूद रहेंगी।
सितंबर में होगा इन स्कूलों का उद्घाटन
इन स्कूलों में CBSE बोर्ड के तहत पढ़ाई होगी और इनका उद्घाटन सितंबर 2025 में किया जाएगा। इसमें एडमिशन के लिए कक्षा 6, 7 और 8 के छात्रों को मौका मिलेगा। लेकिन सिर्फ वही छात्र अप्लाई कर सकेंगे जो दिल्ली के निवासी हैं और वर्तमान में दिल्ली के किसी मान्यता प्राप्त स्कूल में उसी क्लास में पढ़ रहे हैं।
30 जुलाई से शुरु हुई एडमिशन प्रक्रिया
सीएम श्री स्कूलों की खास बात ये है कि कुल सीटों में से 50% सीटें सरकारी या सहायता प्राप्त स्कूलों के छात्रों के लिए आरक्षित होंगी। इसमें MCD स्कूल, NDMC, केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और दिल्ली सरकार के अधीन अन्य स्कूल शामिल हैं। एडमिशन प्रक्रिया के लिए आवेदन की विंडो 30 जुलाई से 15 अगस्त 2025 तक खुलेगी। एडमिट कार्ड 23 अगस्त को जारी होंगे और प्रवेश परीक्षा 30 अगस्त को होगी। एडमिशन की पूरी प्रक्रिया 15 सितंबर तक पूरी हो जाएगी।
आरक्षित वर्ग को मिलेगी छूट
जो छात्र आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC – नॉन क्रीमी लेयर, CWSN) से आते हैं, उन्हें योग्यता अंकों में 5% की छूट मिलेगी। इसके अलावा आयु सीमा में भी छूट दिल्ली सरकार की आरक्षण नीति के अनुसार दी जाएगी। अगर आप या आपके बच्चे दिल्ली में रहते हैं और सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं, तो सीएम श्री स्कूल में एडमिशन लेना एक बेहतरीन मौका हो सकता है।