/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/04/du-1-2025-07-04-17-26-28.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने 2025-26 के लिए 1,347 सीटें Extra Curricular Activities (ECA) में दी हैं। ये सीटें 14 अलग-अलग क्षेत्रों में बांटी गई हैं ताकि छात्र अपनी रुचि के हिसाब से आवेदन कर सकें। इन क्षेत्रों में योग, नृत्य, संगीत, रंगमंच, डिजिटल मीडिया, लेखन, वाद-विवाद, NCC, NSS और आध्यात्म शामिल हैं। हर क्षेत्र में कई खास विषय होते हैं। जैसे संगीत में भारतीय और पश्चिमी गाना या वाद्य यंत्र, नृत्य में भारतीय शास्त्रीय और लोक नृत्य, डिजिटल मीडिया में फोटोग्राफी और फिल्म बनाना। छात्र अपनी पसंद के हिसाब से आवेदन कर सकते हैं। सारी प्रक्रिया दिल्ली विश्वविद्यालय की वेबसाइट से ऑनलाइन होती है।
अध्यात्म के लिए इन कॉलेजों में मिलेगा प्रवेश
प्रोफेसर दीप्ति तनेजा ने बताया कि आध्यात्म वाले क्षेत्र की सीटों के लिए ट्रायल और चयन एक खास कमिटी के द्वारा होगा, न कि हर कॉलेज अपने आप करेगा। इस बार आध्यात्म के लिए 4 कॉलेजों में कुल 13 सीटें मिली हैं। ये कॉलेज हैं: श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज, श्री गुरु नानक देव खालसा कॉलेज, श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स और माता सुंदरी कॉलेज फॉर विमेन। इन कॉलेजों का प्रबंधन दिल्ली सिख गुरुद्वारा समिति करती है। आध्यात्म के लिए छात्रों का चयन शबद कीर्तन (धार्मिक गीत) में उनकी योग्यता देखकर किया जाएगा।
ट्रायल के जरिए होगा चयन, इन कॉलेज में मिलेगा प्रवेश
ECA में दाखिला लेने के लिए कुल अंकों का हिसाब होता है। 75% अंक आपकी ECA प्रदर्शन (जैसे ट्रायल और प्रमाणपत्र) से आएंगे और 25% अंक आपके प्रवेश परीक्षा के अंकों से मिलेंगे। छात्रों को सलाह दी गई है कि वे ट्रायल की अच्छी तैयारी करें और आवेदन करते वक्त अपनी पसंद सही से चुनें। श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज के प्राचार्य गुरमोहिंदर सिंह ने बताया कि आध्यात्म श्रेणी में चुने गए छात्र कॉलेज के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक कामों में आगे रहते हैं। ये छात्र गुरबानी में अच्छे होते हैं, कॉलेज के कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हैं और प्रार्थना की अगुवाई करते हैं। कॉलेज ने इन्हें सिखाने के लिए एक शिक्षक भी रखा है। जो छात्र इसमें शामिल होना चाहते हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं।
दिल्ली विश्वविद्यालय ने सभी छात्रों से कहा है कि वे कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर जानकारी देखते रहें ताकि वे प्रवेश से जुड़ी सारी अपडेट्स पा सकें।