/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/24/gate-2026-2025-08-24-17-38-39.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।इंजीनियरिंग के लाखों छात्रों के लिए बड़ी खबर है। ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2026 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी हो गया है। इस बार IIT गुवाहाटी को परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार 25 अगस्त 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
परीक्षा में दो बड़े बदलाव
इस साल GATE 2026 में दो अहम बदलाव किए गए हैं। पहला बदलाव, इंजीनियरिंग साइंसेज (XE) ग्रुप में ‘एनर्जी साइंस’ नाम से एक नया विषय जोड़ा गया है। इस पेपर का कोड 'I' होगा। यह बदलाव उन छात्रों के लिए खास है जो एनर्जी सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं। दूसरा बदलाव, आवेदन शुल्क में किया गया है। अब SC/ST, महिला और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपये और अन्य सभी वर्गों के लिए 2000 रुपये शुल्क तय किया गया है।
जरूरी तारीखें जान लें
GATE 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 अगस्त 2025 से शुरू होगी। उम्मीदवार 25 सितंबर 2025 तक बिना विलंब शुल्क के आवेदन कर सकेंगे, जबकि लेट फीस के साथ आवेदन की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर 2025 तय की गई है। परीक्षा का आयोजन 7, 8, 14 और 15 फरवरी 2026 को दो शिफ्टों में होगा। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
कैसे करें आवेदन?
GATE 2026 की आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। इसके लिए उम्मीदवारों को GOAPS (GATE Online Application Processing System) पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
इस प्रक्रिया में उम्मीदवारों को व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता, फोटो, हस्ताक्षर, और अन्य आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे। आवेदन शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन मोड से किया जाएगा।
GATE क्यों है खास?
GATE परीक्षा से IITs में M.Tech में एडमिशन, PSU नौकरियां (जैसे BHEL, ONGC, IOCL आदि), और रिसर्च स्कॉलरशिप के अवसर मिलते हैं। यही वजह है कि यह परीक्षा इंजीनियरिंग छात्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है