Advertisment

झारखंड बोर्ड इंटर साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट 31 मई को जारी होगा

झारखंड एकेडमिक काउंसिल 12वीं विज्ञान एवं वाणिज्‍य संकाय की परिक्षा का परिणाम शनिवार 31 मई को घोषित करने जा रहा है। दिन के 11:30 बजे जारी हुए परिणाम को छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे।

author-image
Narendra Aniket
Jharkhand Board-1
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रांची, आईएएनएस। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की 12 वीं विज्ञान और वाणिज्य संकाय का परीक्षा परिणाम 31 मई, शनिवार को दिन 11:30 बजे जारी किया जाएगा। यह जानकारी काउंसिल के अध्यक्ष नटवा हांसदा ने दी।
राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री रामदास सोरेन रांची के नामकुम स्थित काउंसिल मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान परिणाम जारी करेंगे। 

वेबसाई पर देख सकेंगे छात्र, आर्ट का रिजल्‍ट एक हफ्ते बाद

उन्होंने बताया कि कला संकाय का रिजल्‍ट एक हफ्ते बाद जारी किए जाने की संभावना है। परिणाम जारी होने के एक घंटे बाद छात्र इसे झारखंड एकेडमिक काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट जेएसी डॉट झारखंड डॉट जीओवी डॉट इन और जेएसीरिजल्ट्स डॉट कॉम पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। छात्र डिजिलॉकर डॉट जीओवी डॉट इन पर भी अपना रिजल्ट हासिल कर सकते हैं। 

11 फरवरी से 4 मार्च तक हुई थी परीक्षाएं

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इंटर की परीक्षाएं 11 फरवरी से 4 मार्च तक आयोजित की थी। इन परीक्षाओं में साढ़े तीन लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। बताया गया कि वेबसाइट्स पर रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि का विवरण डालते ही रिजल्ट का पेज खुल जाएगा। छात्र चाहें तो इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं। 

अंकपत्र जारी होने तक इसके आधार पर छात्र करा सकेंगे नामांकन

परीक्षा परिणाम के मूल अंकपत्र जारी किए जाने तक इसके आधार पर छात्र आगे की कक्षाओं में दाखिले या किसी प्रतियोगी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। 

ऐप डाउनलोड कर डिजिलॉकर पर रिजल्‍ट पा सकेंगे

Advertisment

काउंसिल की ओर से बताया गया है कि डिजिलॉकर पर उपलब्ध रिजल्ट पाने के लिए छात्रों को पहले डिजिलॉकर डॉट जीओवी डॉट इन पर जाकर या इसका मोबाइल ऐप डाउनलोड करके रजिस्ट्रेशन करना होगा। 
रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल और आधार नंबर की जरूरत होगी। इसके बाद छात्रों को इश्यूड डॉक्यूमेंट्स सेक्शन में जाकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल का विकल्प चुनना होगा। यहां रोल नंबर और पासिंग ईयर से संबंधित विवरण डालते ही स्क्रीन पर डिजिटल मार्क्सशीट उपलब्ध हो जाएगी। 

इंटरनेट नेटवर्क नहीं हो तो एसएमएस से भी जानकारी मिलेगी

इंटरनेट का नेटवर्क न उपलब्ध होने की स्थिति में छात्र एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट और अंकों की जानकारी ले सकते हैं। इसके लिए फॉर्मेट काउंसिल की ओर से शुक्रवार शाम या शनिवार सुबह जारी किया जाएगा।

Advertisment
Advertisment