/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/07/Mzj2NUkSnh2QOohxXj8S.jpg)
चेन्नई, वाईबीएन डेस्क। NEET UG 2025 Result Update: नीट यूजी 2025 रिजल्ट के रास्ते में अब कोई बाधा नहीं है। मद्रास हाईकोर्ट ने नीट परीक्षा दोबारा कराने और रिजल्ट रोकने की मांग वाली याचिकाएं खारिज कर दी हैं। इसके साथ ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को परीक्षा परिणाम जारी करने की मंजूरी मिल गई है।
छात्रों ने बिजली गुल होने की दी दलील
तमिलनाडु की छात्रा एस. साई प्रिया समेत 15 से अधिक छात्रों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि परीक्षा के दौरान उनके केंद्रों पर बिजली चली गई थी, जिससे उनकी परीक्षा प्रभावित हुई। छात्रों की मांग थी कि उन्हें दोबारा परीक्षा देने का मौका मिलना चाहिए।
कोर्ट का जवाब: लाखों छात्रों का भविष्य दांव पर नहीं लगाया जा सकता
मद्रास हाईकोर्ट के जस्टिस सी. कुमारप्पन ने याचिकाएं खारिज करते हुए कहा, "अगर बिजली जाने की वजह से थोड़ी देर के लिए रोशनी कम हुई, तो इसे परीक्षा रद्द करने का आधार नहीं माना जा सकता। NEET 2025 में देशभर से करीब 22 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया। ऐसे में कुछ छात्रों की व्यक्तिगत कठिनाइयों के कारण सभी का रिजल्ट रोकना या परीक्षा दोबारा कराना उचित नहीं है।"
पहले कोर्ट ने लगाई थी रोक
बता दें कि इसी मामले में 17 मई को मद्रास हाईकोर्ट की वेकेशन बेंच ने अंतरिम आदेश जारी करते हुए NTA को रिजल्ट घोषित करने से रोका था। लेकिन अब यह आदेश रद्द कर दिया गया है। कोर्ट ने साफ कहा कि परीक्षा में आई मामूली दिक्कतों के आधार पर री-एग्जाम कराना लाखों छात्रों के साथ अन्याय होगा।
कब होगा रिजल्ट जारी?
NEET UG 2025 परीक्षा 4 मई को आयोजित की गई थी। इस बार देशभर के 557 शहरों और विदेशों के 14 केंद्रों पर लगभग 22.7 लाख छात्रों ने परीक्षा दी। NTA के अनुसार नीट यूजी रिजल्ट 2025 की संभावित तारीख 14 जून है।