नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। नीट यूजी 2025 (NEET UG 2025) का रिजल्ट जारी होने के बाद अब छात्रों को काउंसिलिंग का इंतजार है। ताजा अपडेट के मुताबिक, मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी (MCC) द्वारा जुलाई के दूसरे सप्ताह से काउंसिलिंग शुरू होने की संभावना है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही राज्यों को रैंकिंग लिस्ट सौंपेगी, जिसके बाद राज्य अपने-अपने स्तर पर काउंसिलिंग शुरू कर सकेंगे।
तमिलनाडु ने शुरू की तैयारी
इस बीच, तमिलनाडु ने स्टेट कोटे की सीटों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जैसे ही राज्य को रैंकिंग लिस्ट मिलेगी, वह कॉलेज आवंटन की प्रक्रिया आगे बढ़ा देगा। बाकी राज्यों ने भी तैयारी शुरू कर दी है और जल्द ही आधिकारिक कार्यक्रम जारी हो सकता है।
MCC करेगा इन सीटों की काउंसिलिंग
एम्स समेत सभी केंद्रीय मेडिकल कॉलेजों की 100% सीटों पर दाखिला मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी (MCC) कराएगी। इसके अलावा, राज्यों के मेडिकल कॉलेजों की 15% ऑल इंडिया कोटे (AIQ) की सीटों के लिए भी MCC ही जिम्मेदार होगा। बाकी 85% सीटों के लिए राज्यों द्वारा काउंसिलिंग आयोजित की जाएगी।
कितनी सीटों पर होगा एडमिशन?
एनटीए से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक इस बार करीब 2.40 लाख सीटों पर एडमिशन होगा। इनमें से 1.18 लाख सीटें MBBS की हैं। पिछले साल (2024) यह संख्या 1.15 लाख थी। इन सीटों में सरकारी और निजी दोनों मेडिकल कॉलेज शामिल हैं। इसके अलावा BDS (डेंटल), BAMS, BHMS, BUMS, बीएससी नर्सिंग और वेटनरी कोर्सेस की सीटें भी इसमें शामिल हैं।
पिछले साल हुआ था विवाद
गौरतलब है कि 2024 में नीट यूजी रिजल्ट पर विवाद खड़ा हुआ था, जिसके चलते काउंसिलिंग अगस्त में शुरू हो पाई थी। इस बार प्रक्रिया को समय पर पूरा करने की तैयारी है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे MCC और राज्य काउंसिलिंग पोर्टल्स पर नजर बनाए रखें और जैसे ही कार्यक्रम घोषित हो, दस्तावेजों समेत पूरी तैयारी कर लें।