Advertisment

School Holidays: स्कूली बच्चों की हो गई मौज! March में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल

मार्च में दिल्ली समेत कई राज्यों में चार दिन का लगातार अवकाश मिलने जा रहा है, जो खास तौर पर छात्रों, नौकरी पेशा लोगों और व्यापारियों के लिए राहत की बात है। एक लंबा वीकेंड मिल रहा है, जो परिवार के साथ घूमने या आराम करने के लिए आदर्श समय हो सकता है।

author-image
Vibhoo Mishra
Holidays
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क। 

मार्च 2025 में दिल्ली समेत कई राज्यों में चार दिन का लगातार अवकाश मिलने जा रहा है, जो खास तौर पर छात्रों, नौकरी पेशा लोगों और व्यापारियों के लिए राहत की बात है। 13 मार्च को होलिका दहन, 14 मार्च को धुलेंडी (होली) है, और इसके बाद शनिवार (15 मार्च) और रविवार (16 मार्च) के दिन भी छुट्टी होगी। इससे एक लंबा वीकेंड मिल रहा है, जो परिवार के साथ घूमने या आराम करने के लिए आदर्श समय हो सकता है।

लंबे अवकाश का लाभ 

इस तरह के लंबे अवकाश का लाभ न केवल दिल्ली में, बल्कि कई अन्य शहरों और राज्यों में भी लिया जा सकेगा। ऐसे में, अगर आप छुट्टियों का उपयोग यात्रा करने या परिवार के साथ समय बिताने के लिए करना चाहते हैं, तो ये अवसर आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें:KVS Admission 2025 : केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, आवेदन के लिए ये दस्तावेज जरूरी, जानें पूरी डिटेल

इस-इस दिन रहेगा 'हॉलिडे' 

मार्च 2025 में होली के दौरान उत्तर भारत में दो दिनों का अवकाश (13 और 14 मार्च) रहेगा, जो कि सरकारी दफ्तरों, बैंकों और स्कूलों के लिए होगा। होलिका दहन (13 मार्च) और धुलेंडी (14 मार्च) के दिन यह छुट्टियां रहेंगी। इसके बाद अगर महीने के दूसरे शनिवार पर छुट्टी रहती है, तो 15 मार्च को भी अवकाश घोषित किया जा सकता है। 16 मार्च को रविवार होने से, कुल मिलाकर चार दिन की लगातार छुट्टियां मिल रही हैं। यह एक बेहतरीन अवसर है जब लोग परिवार के साथ छुट्टियों का आनंद ले सकते हैं, और अगर आप यात्रा की योजना बना रहे हैं तो यह समय आदर्श हो सकता है।

31 मार्च को ईद-उल-फितर 

Advertisment

मार्च में सरकारी छुट्टियों की भरमार है। दरअसल, 13 से 16 मार्च के बाद 31 मार्च सोमवार को ईद-उल-फितर का त्योहार है। यह त्योहार मुस्लिमों में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। ऐसे में इस दिन भी सार्वजनिक अवकाश रहता है। हालांकि यह त्योहार चांद दिखने पर निर्भर करता है। ऐसे में इसकी छुट्टी एक-दो दिन आगे पीछे हो सकती है।

यह भी पढ़ें: Jamia Millia Islamia ने शुरू किए 14 नए कोर्स, छात्र अपने पसंदीदा कोर्स में करें Online Registration

Advertisment
Advertisment