/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/07/VYFbftSFzoXmGpIqUSOL.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
भारतीय वायु सेना (इंडियन एयरफोर्स) ने 7 फरवरी को एफकैट 2025 परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए है। अभ्यर्थी एफकैट की आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in से अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। एफकैट की यह परीक्षा 22-23 फरवरी 2025 को होगी। ऐसे में एयरफोर्स की यह परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थी आईएएफ की आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in से एफकैट एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। एफकैट की इस भर्ती परीक्षा के जरिए फ्लाइंग, ग्राउंड ड्यूटी और एनसीसी स्पेशल एंट्री जैसे पदों पर भर्ती की जाएगी। यह परीक्षा 22 और 23 फरवरी 2025 को आयोजित होगी।
इन पदों के लिए होंगी भर्ती
वायुसेना की इस परीक्षा के माध्यम से इंडियन एयरफोर्स में कुल 336 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें फ्लाइंग ब्रांच के 30 पद, ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी) के 189 पद, ग्राउंड ड्यूटी (गैर-तकनीकी) के 117 पद और एनसीसी जैसे विशेष पद शामिल हैं। एफकैट 2025 परीक्षा दो चरणों में होगी। पहले ऑनलाइन परीक्षा और उसके बाद एसएसबी साक्षात्कार लिया जाएगा। ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी) शाखा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग नॉलेज टेस्ट (ईकेटी) भी देना होगा।
एफकैट एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड?
एफकैट 2025 के प्रवेश पत्र को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार और अभियार्थी नीचे बताए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं।
- सबसे पहले एफकैट की आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाएं।
- होमपेज पर AFCAT Admit Card 2025 Download Link लिंक पर क्लिक करें, जो 7 फरवरी 2025 को शाम 5 बजे से एक्टिव हो जाएगा।
- अब अपनी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
- डिटेल्स सब्मिट करने के बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा।
- प्रवेश पत्र डाउनलोड करें और परीक्षा के दिन के लिए उसका एक प्रिंटआउट ले लें।
- प्रवेश पत्र उम्मीदवार के पंजीकृत ईमेल पते पर भी भेजा जाएगा। यदि किसी आवेदक को अपना प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं होता है या डाउनलोड करने में दिक्कत होती है, तो उन्हें C-DAC, पुणे में एफकैट क्वेरी सेल से संपर्क करने की सलाह दी जाती है।