Advertisment

बाघों के साथ दो महीने जंगल में रही थीं Isha Deol, 'काल' के 20 साल बाद एक्ट्रेस ने खोला राज

बॉलीवुड की हॉरर-थ्रिलर फिल्म 'काल' को रिलीज हुए आज पूरे 20 साल हो गए हैं। इस मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल ने फिल्म से जुड़ी कुछ पुरानी यादें ताजा कीं।

author-image
Pratiksha Parashar
kaal movie
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। बॉलीवुड की हॉरर-थ्रिलर फिल्म 'काल' को रिलीज हुए आज पूरे 20 साल हो गए हैं। इस मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल ने फिल्म से जुड़ी कुछ पुरानी यादें ताजा कीं। उन्होंने अपने को-एक्टर जॉन अब्राहम के साथ सेट से ली गई बीटीएस फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की और बताया कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने दो महीने जंगल में बिताए थे। उस समय वे असली बाघों के बीच शूटिंग कर रहे थीं, जो एक बहुत ही रोमांचक और यादगार अनुभव था। 

Advertisment

जब जंगल में बिताए थे 2 महीने

फोटो में ईशा कार की बोनट पर बैठी नजर आ रही हैं, वहीं जॉन के पास खड़े दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ''20 साल हो गए जब हम सबने दो महीने जंगल में बाघों के साथ बिताए थे, बहुत सुंदर यादें हैं।'' अपने इस पोस्ट में उन्होंने इसी फिल्म का गाना 'तौबा तौबा' भी बैकग्राउंड म्यूजिक ट्रैक में जोड़ा।

क्या है फिल्म की कहानी? 

Advertisment

फिल्म की कहानी जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क जैसे एक जंगल में सेट है, जहां कुछ लोग बाघों की रहस्यमयी मौतों की जांच करने आते हैं। फिल्म में जॉन ने डॉ. क्रिश थापर की भूमिका निभाई, जो एक वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट हैं। उसे सरकार की तरफ से इन मौतों की जांच का जिम्मा दिया जाता है। वहीं एक दोस्तों का ग्रुप, जिसमें विवेक ओबेरॉय, ईशा देओल, लारा दत्ता और विशाल मल्होत्रा जैसे किरदार होते हैं, एडवेंचर ट्रिप पर उसी जंगल में आते हैं। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, ग्रुप के लोग एक-एक करके मरने लगते हैं। पहले सबको लगता है कि ये बाघ कर रहे हैं, लेकिन बाद में पता चलता है कि इन मौतों के पीछे एक रहस्यमयी ताकत है।

काल फिल्म में अजय देवगन का किरदार 'काली' सस्पेंस से भरा होता है। यह फिल्म 29 अप्रैल 2005 को रिलीज हुई थी। इसे करण जौहर और शाहरुख खान ने प्रोड्यूस किया था।

entertainment news bollywood news
Advertisment
Advertisment