Advertisment

Film 'Rangeela' के 30 साल: उर्मिला मातोंडकर ने खास अंदाज में जताई खुशी

फिल्म की नायिका उर्मिला मातोंडकर ने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं साझा कीं। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक खास वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह फिल्म के सुपरहिट गाने ‘रंगीला रे’ पर डांस करती नजर आईं।

author-image
YBN News
UrmilaMatondkar

UrmilaMatondkar Photograph: (IANS)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई। बॉलीवुड की कल्ट क्लासिक फिल्म ‘रंगीला’ ने सोमवार को अपनी रिलीज के 30 साल पूरे कर लिए। इस खास मौके पर फिल्म की नायिका उर्मिला मातोंडकरने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं साझा कीं। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक खास वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह फिल्म के सुपरहिट गाने ‘रंगीला रे’ पर डांस करती नजर आईं। उनका यह अंदाज फैंस को नॉस्टैल्जिक कर गया और उन्होंने जमकर प्यार बरसाया।

बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म 'रंगीला' अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह मशहूर गाने 'रंगीला रे' पर डांस करती नजर आ रही हैं।

'रंगीला' के 30 साल पूरे, उर्मिला मातोंडकर ने याद किए पुराने दिन, कहा, 'यह एक एहसास...'
 फिल्म की नायिका उर्मिला मातोंडकर ने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं साझा कीं। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक खास वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह फिल्म के सुपरहिट गाने ‘रंगीला रे’ पर डांस करती नजर आईं। मालूम हो कि 

संगीत और फैशनकी नई परिभाषा

Advertisment

मालूम हो कि राम गोपाल वर्मा के निर्देशन में बनी ‘रंगीला’ 1995 में रिलीज हुई थी। ए.आर. रहमान के संगीत से सजी इस फिल्म ने उस दौर में संगीत और फैशन की नई परिभाषा गढ़ी थी। फिल्म में उर्मिला मातोंडकर के साथ आमिर खान और जैकी श्रॉफ ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। उर्मिला के ग्लैमरस लुक और उनके बेबाक अभिनय ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया था। 30 साल बाद भी फिल्म और इसके गाने आज भी दर्शकों की यादों में ताज़ा हैं।

जिंदगी का एक शानदार जश्न

वहीं, उर्मिला ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "रंगीला… ये सिर्फ एक फिल्म नहीं थी, बल्कि एक एहसास थी, और आज भी रहेगी। ये खुशी, उम्मीद, सपने, महत्वाकांक्षा, सुंदरता, जोश, प्यार, प्रशंसा, संघर्ष, जीत, त्याग और सबसे बढ़कर, जिंदगी का एक शानदार जश्न था।"

कविता के नौ भाव शृंगार

अभिनेत्री ने बताया कि इसका हर एक गाना सिर्फ संगीत ही नहीं बल्कि, नवरसों का उत्साह है। भारतीय साहित्य और कविता के नौ भाव शृंगार, हास्य, करुणा, रौद्र, वीर, भयानक, बीभत्स, अद्भुत और शांत। इसका हर एक सीन मासूम बच्चे जैसी चेहरे पर मुस्कान लाता है, जो कि हमें एक जादुई दुनिया में ले जाता है, अभिनेत्री ने लिखा कि इस फिल्म की कहानी मासूम लड़की की यात्रा है, जो अपनी सादगी और आकर्षण से सबके दिल जीत लेती है। वो हमें सुंदरता, कविता, जिंदगी और प्यार की एक अनमोल यात्रा पर ले जाती है।"

Advertisment

जानकारी हो कि राम गोपाल वर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म में उर्मिला के अलावा, आमिर खान और जैकी श्रॉफ मुख्य भूमिका में थे। फिल्म की कहानी मिली (उर्मिला) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक मशहूर अभिनेत्री बनने का सपना देखती है, लेकिन उसे इस राह में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।

जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी

उन्होंने लिखा, "तीस साल पहले आज ही के दिन 'रंगीला' आप सबकी हो गई थी। मुझे यकीन है कि आज भी यह फिल्म आपको उस पहले पल में ले जाती है, जब आप हंसे, तालियां बजाईं और इसके जादू से प्यार कर बैठे थे। आपके प्यार, तारीफ और सराहना मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी है। मुझे अपने दिलों में जगह देने के लिए, इतना प्यार देने के लिए, और मुझे उस जगह पर पहुंचाने के लिए शुक्रिया, जिसका सपना बहुत कम लोग देख पाते हैं। हो जा रंगीला रे।"

(इनपुट-आईएएनएस)

Advertisment
Advertisment