Advertisment

Filmmaker सुभाष घई ने बताई संगीत और डांस के प्रति अपनी गहरी रुचि की वजह

अपनी शानदार फिल्मों के लिए मशहूर फिल्ममेकर सुभाष घई ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की। इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि उन्हें हमेशा से संगीत और डांस में गहरी रुचि क्यों रही है।

author-image
YBN News
subhasghai

subhasghai Photograph: (IANS)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। अपनी शानदार फिल्मों के लिए मशहूर फिल्ममेकर सुभाष घई ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की। इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि उन्हें हमेशा से संगीत और डांस में गहरी रुचि क्यों रही है। फिल्म निर्माता सुभाष घई ने हाल ही में पुणे के ओशो आश्रम में डांसिंग पोज में अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की। इस तस्वीर में उनके पीछे स्टेचू के पोज में एक आदमी भी खड़ा है। 

संगीत और डांस में गहरी रुचि

तस्वीर शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, "मैं जीवन में हमेशा से ही संगीत और नृत्य में रुचि रखता रहा हूं क्योंकि यह मेरे प्रोफेशन में एक बेहतर प्रदर्शन करने और खुद को खुलकर व्यक्त करने में मदद करता है।" उन्होंने यह भी कहा कि आजकल एआई और चैट जीपीटी जैसे टूल्स का कई चीजों पर कब्जा हो गया है, जिसे उन्हें कोई चिंता नहीं हैं।

पुणे के ओशो आश्रम में डांसिंग पोज

Advertisment

घई ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि मेडिटेशन उन्हें आंतरिक शक्ति देता है और उन्हें अपने प्रति सच्चे रहकर निर्णय लेने में मदद करता है। उन्होंने बताया कि यह तस्वीर पुणे के ओशो आश्रम में मानसून सत्र के दौरान ली गई थी।

इंसान के विचार और भावनाएं सबसे खास

इससे पहले सुभाष घई ने आज की तकनीक-प्रधान दुनिया में मानवीय कहानी कहने के महत्व पर भी बात की थी। निर्देशक सुभाष घई ने व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल में नए छात्रों से मुलाकात की थी। निर्देशक ने कहा कि आज के दौर में एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) मदद कर सकता है, लेकिन यह इंसान के दिमाग की रचनात्मकता और भावनाओं की जगह नहीं ले सकता। इंसान के विचार और भावनाएं सबसे खास होती हैं।

Advertisment

सबसे पहले अपने आप को मजबूत करो

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल पर उपस्थित छात्रों के साथ अपनी एक कोलाज तस्वीर साझा की। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "व्हिसलिंग वुड्स कैंपस 2025 में मेरा पहला दिन... पीढ़ियां बदलती हैं, तकनीक बदलती है, सोच बदलती है। एआई आपकी मदद कर सकता है, लेकिन आपका मालिक नहीं बन सकता। आखिरकार एआई भी इंसानों ने ही बनाया है। इसलिए अपनी रचनात्मक सोच को बढ़ाओ और सिर्फ इंसानी कहानियां बताओ, कोई टेक्नोलॉजी शो नहीं। मैंने ये बात अपने नए छात्रों से कही, चाहे वो टेक्स्ट हो, ऑडियो-विजुअल हो या फैशन। सबसे पहले अपने आप को मजबूत करो, ताकि अपने काम में पूरी मेहनत कर सको।"

सुभाष घई के नए प्रोजेक्ट का ऐलान

Advertisment

वर्कफ्रंट की बात करें, तो सुभाष घई ने हाल ही में अपने नए प्रोजेक्ट का ऐलान किया था, जिसमें अभिनेता रितेश देशमुख अलग अवतार में नजर आएंगे।

दरअसल, बीते महीने उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें अभिनेता रितेश देशमुख महिला के अवतार में नजर आए थे। इस पर उन्होंने मजाकिया अंदाज में अपने कैप्शन में लिखा, "मुक्ता आर्ट्स के तहत ये हमारी अगली हीरोइन हैं। एक क्लासिक खूबसूरती... क्या आप इस खूबसूरत लड़की का नाम बता सकते हैं? कृपया कमेंट में लिखें।"

Advertisment
Advertisment