Advertisment

फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' का प्रेम कहानी की गहराई को दर्शाते नया गाना रिलीज

फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' का नया गाना 'दिल दिल दिल' 14 अक्टूबर 2025 को रिलीज़ हुआ है। इस रोमांटिक ट्रैक में अभिनेत्री सोनम बाजवा के ग्लैमरस डांस मूव्स और हर्षवर्धन राणे के भावुक अभिनय ने दर्शकों का दिल छू लिया है।

author-image
YBN News
sonambajwa

sonambajwa Photograph: (ians)

मुंबई। फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' का नया गाना 'दिल दिल दिल' 14 अक्टूबर 2025 को रिलीज़ हुआ है। इस रोमांटिक ट्रैक में अभिनेत्री सोनम बाजवा के ग्लैमरस डांस मूव्स और हर्षवर्धन राणे के भावुक अभिनय ने दर्शकों का दिल छू लिया है। गाने के बोल "उसकी अदा तोड़ देगी हर दीवाने का दिल दिल दिल" के साथ फिल्म की प्रेम कहानी की गहराई को दर्शाते हैं। टीज़र रिलीज़ के बाद से ही सोशल मीडिया पर इस गाने को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया है। फिल्म 21 अक्टूबर 2025 को दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

नया गाना 'दिल दिल दिल'

मालूम हो कि अभिनेता हर्षवर्धन राणे की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' का नया गाना 'दिल दिल दिल' मेकर्स ने मंगलवार को रिलीज कर दिया है। मेकर्स ने गाने को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "उसकी अदा तोड़ देगी हर दीवाने का दिल दिल दिल। गाना दिल दिल दिल रिलीज हो गया है।"Bollywood movies, Bollywood news, Bollywood, Bollywood Awards, Bollywood actress, फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' ,हर्षवर्धन राणे, फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' , सुनिधि चौहान 

शानदार डांस मूव्स

यह गाना फिल्म के प्रति उत्सुकता को और बढ़ा रहा है। सोशल मीडिया पर फैंस गाने की तारीफ कर रहे हैं और इसे एक परफेक्ट पार्टी नंबर बता रहे हैं। फिल्म की रिलीज का इंतजार अब और भी बेसब्री से हो रहा है। अभिनेत्री सोनम बाजवा अपनी दिलकश अदाओं और शानदार डांस मूव्स के साथ दर्शकों का ध्यान खींच रही हैं। 

Advertisment

दिल टूटे आशिक के किरदार

वहीं, हर्षवर्धन राणे एक दिल टूटे आशिक के किरदार में नजर आ रहे हैं। गाने की शुरुआत में हर्षवर्धन का दमदार डायलॉग सुनने को मिलता है, जिसमें वह कहते हैं, "बाबा, आपने ही ने मुझे बचपन से सिखाया है, जो चीज हासिल न कर सको, उसे जला दो। लेकिन इस बार आपका बेटा या तो खुद हासिल कर लेगा या फिर खुद को जला लेगा।" यह डायलॉग गाने को एक इमोशनल और ड्रामेटिक टच देता है।

सुनिधि चौहान की आवाज

जानकारी हो कि इस गाने को मशहूर सिंगर सुनिधि चौहान ने अपनी मधुर आवाज में गाया है। लिरिक्स सिद्धांत कौशल ने लिखे हैं, जो दिल को छू लेने वाले और गाने की थीम के साथ पूरी तरह मेल खाते हैं। म्यूजिक रजत नागपाल ने कंपोज किया है। कोरियोग्राफी बोस्को ने की है, जिसने सोनम के डांस को और आकर्षक बनाया है।

फिल्म 21 अक्टूबर को रिलीज

फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' में अभिनेता हर्षवर्धन राणे के साथ अभिनेत्री सोनम बाजवा नजर आएंगी। फिल्म के गाने और ट्रेलर रिलीज हो चुके हैं। मिलाप जावेरी द्वारा निर्देशित रोमांटिक ड्रामा फिल्म के सह-निर्माता राघव शर्मा हैं। पहले इस फिल्म को 2 अक्टूबर को रिलीज किया जाना था, मगर अब ये 21 अक्टूबर को रिलीज होगी।

Advertisment

 (इनपुट-आईएएनएस)

Advertisment
Advertisment