Advertisment

नेहा कक्कड़ का रोमांटिक अंदाज़, डिनो मोरिया संग नए गाने पर बनाया खास वीडियो

मशहूर सिंगर नेहा ने अभिनेता डिनो मोरिया के साथ अपना नया गाना ‘तू प्यासा है, मैं पानी सनम’ हाल ही में रिलीज किया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। यह गाना रोमांटिक अंदाज और मधुर धुन की वजह से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

author-image
YBN News
Nehadinodance

Nehadinodance Photograph: (ians)

मुंबई। मशहूर सिंगर नेहा ने अभिनेता डिनो मोरिया के साथ अपना नया गाना ‘तू प्यासा है, मैं पानी सनम’ हाल ही में रिलीज किया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। यह गाना रोमांटिक अंदाज और मधुर धुन की वजह से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गाने की लोकप्रियता को देखते हुए नेहा ने अब इस पर एक खास वीडियो तैयार किया है। उन्होंने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया, जहां इसे फैंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। 

रोमांटिक अंदाज और मधुर धुन

वीडियो में नेहा गाने की लाइनों पर परफॉर्म करती नजर आ रही हैं और उनकी भावनात्मक अभिव्यक्तिलोगों का दिल जीत रही है। नेहा ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि यह गाना उनके दिल के बेहद करीब है और डिनो मोरिया के साथ काम करना उनके लिए यादगार अनुभव रहा। फैंस कमेंट सेक्शन में नेहा की आवाज और अंदाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

धमाकेदार डांस मूव्स

हालांकि, वीडियो में नेहा और डिनो की जोड़ी गाने के बोल पर धमाकेदार डांस मूव्स करती नजर आ रही है।वीडियो की शुरुआत में मशहूर सिंगर नेहा डिनो को डांस के लिए उकसाती हैं और खुद शानदार डांस मूव्स करने लगती हैं। उनके एनर्जेटिक मूव्स देखकर डिनो भी खुद को रोक नहीं पाते और नेहा के साथ कदम मिलाते हुए डांस करने लगते हैं। दोनों की केमिस्ट्री और डांस मूव्स ने फैंस का दिल जीत लिया है।

क्लासिक चार्म

वहीं ,लुक की बात करें तो डिनो ने ब्लैक शर्ट और पैंट में अपना क्लासिक चार्म बिखेरा है। नेहा ने व्हाइट क्रॉप टॉप के साथ ब्लैक पैंट पहना है, जो उनके स्टाइलिश और ट्रेंडी अवतार को बखूबी दर्शाता है। नेहा ने वीडियो के कैप्शन में कुछ नहीं लिखा, बस दो ब्लैक एंड व्हाइट इमोजी डाले, जो उनके और डिनो के लुक के साथ परफेक्टली मेल खाते हैं। इस वीडियो में भी नेहा का बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज छाया हुआ है, जबकि डिनो का स्टाइलिश लुक गाने की रौनक को बढ़ा रहा है।

एक रोमांटिक और एनर्जेटिक गाना

Advertisment

जानकारी हो कि 'तू प्यासा है, मैं पानी सनम' एक रोमांटिक और एनर्जेटिक गाना है, जिसमें नेहा का सिजलिंग अवतार देखने लायक है। गाने का म्यूजिक और बीट्स युवाओं को खूब पसंद आ रहा है। डिनो मोरिया की मौजूदगी ने गाने को और भी आकर्षक बना दिया है।

5.5 मिलियन व्यूज

टोनी कक्कड़ ने गाने को लिखने के साथ-साथ संगीतबद्ध भी किया है। इस गाने को आदिल शेख ने डायरेक्ट किया है। इसकी कोरियोग्राफी मोहित और सेरेन ने की है। इस गाने को यूट्यूब और अन्य म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज किया गया है और इसे अब तक 5.5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

(इनपुट-आईएएनएस)

Advertisment
Advertisment