/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/22/filmkantara-2025-09-22-15-37-27.jpg)
filmKantara Photograph: (IANS)
मुंबई। कन्नड़ अभिनेता और निर्देशक ऋषभ शेट्टीकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर में शक्तिशाली एक्शन, गहन भावनाएं और लोककथाओं की झलक देखने को मिलती है। दर्शकों को फिल्म के विजुअल्स और बैकग्राउंड म्यूजिक ने खासा प्रभावित किया है। यह फिल्म ‘कांतारा’ की प्रीक्वल मानी जा रही है और इसमें ऋषभ शेट्टी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है और प्रशंसक फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बनाएगी।
2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज
अभिनेता ऋषभ शेट्टी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कंतारा: चैप्टर 1’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह फिल्म 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ट्रेलर को शेयर करते हुए मेकर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “कांतारा: चैप्टर 1, उस भूमि और उन लोगों के प्रति हमारी श्रद्धांजलि है, जिन्होंने इस यात्रा को संभव बनाया।”
ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कांतारा’ का प्रीक्वल
यह फिल्म ऋषभ शेट्टी की 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है। फिल्म की स्क्रिप्ट ऋषभ शेट्टी ने लिखी है और उसे निर्देशित भी किया है, जबकि विजय किरगंडुर फिल्म के निर्माता हैं। फिल्म में जयराम, राकेश पुजारी और रुक्मिणी वसंत जैसे सितारे भी अहम किरदार में दिखाई देंगे।
कुछ कहानियाँ सिर्फ सुनाई नहीं जातीं, जी जाती हैं।
— Hrithik Roshan (@iHrithik) September 22, 2025
Some stories aren’t just told, they are experienced.
Proud to unveil the Hindi Trailer of #KantaraChapter1, a film where folklore, faith & fury collide.https://t.co/p5TRoc8sw2#KantaraChapter1Trailer#KantaraChapter1onOct2… pic.twitter.com/6adCLl0H4B
फिल्म के ट्रेलर में एक बार फिर ऋषभ शेट्टी अपने लोगों की रक्षा करते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, इस बार कहानी पहली फिल्म से भी ज्यादा उलझी हुई नजर आ रही है। ट्रेलर में ऋषभ के किरदार बेरमे को अनुचित भूमि अधिग्रहण और जाति-पूर्वाग्रह के खिलाफ लड़ते हुए दिखाया गया है।
होम्बले फिल्म्स के बैनर तले
इस बार फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता गुलशन देवैया राजा कुलशेखर की भूमिका में दिखाई देंगे। वह खलनायक के रूप में नजर आएंगे। ट्रेलर में दिखाया गया है कि राजा कांतारा के लोगों पर जमकर अत्याचार हो रहा है।उससे रक्षा के लिए भगवान का अवतार बनकर बेमरे अपने लोगों की रक्षा करते दिख रहे हैं। ट्रेलर के बैकग्राउंड में सिंगर दिलजीत दोसांझ की दमदार आवाज ने जान डाल दी है।
‘कांताराः चैप्टर 1’ को होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है। इसके म्यूजिक डायरेक्टर बी. अजनीश लोकनाथ हैं। यह फिल्म 2 अक्टूबर को दुनियाभर में कन्नड़, हिंदी, तेलुगु, मलयालम, तमिल, बंगाली और अंग्रेजी भाषाओं में रिलीज होगी। इन सबके बीच ऋषभ शेट्टी और अभिनेत्री रुक्मिणी वसंत के बीच एक लव स्टोरी पनपती भी दिखाई देती है। कुल मिलाकर ट्रेलर काफी दमदार है और लोगों पर पुरानी कांतारा वाली छाप छोड़ता दिखाई दे रहा है।
(इनपुट-आईएएनएस)