Advertisment

केएल राहुल और ऋषभ पंत के शतक से भारत ने रचा इतिहास! सुनील शेट्टी हुए भावुक

हेडिंग्ले में भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। भारत के बैटर्स खूब चमके। इनमें अभिनेता सुनील शेट्टी के दामाद केएल राहुल भी शामिल हैं। जिन्होंने शानदार सैकड़ा जड़ा। केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ 137 रन बनाए हैं। 

author-image
YBN News
sunilsethy

sunilsethy Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। हेडिंग्ले में भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। भारत के बैटर्स खूब चमके। इनमें अभिनेता सुनील शेट्टी के दामाद केएल राहुल भी शामिल हैं। जिन्होंने शानदार सैकड़ा जड़ा। बेटी अथिया के पति को पापा शेट्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए बधाई दी। केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 137 रन बनाए हैं। 

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज

अभिनेता ने इंस्टाग्राम स्टोरी सेक्शन पर केएल राहुल की तस्वीर शेयर कर लिखा, "एक ऐसी पारी जिसने कम बोला, लेकिन सब कुछ कह दिया। तुम पर गर्व है, केएल राहुल।" दूसरी स्टोरी में उन्होंने स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत की तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा, "दो पारियां। दो शतक। एक निडर दिल। ऋषभ पंत।"

वहीं, अथिया ने भी पति केएल राहुल के लिए इंस्टाग्राम पर स्टोरी सेक्शन पर तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह बल्ला हाथ में थामे नजर आ रहे हैं। पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा, यह स्पेशल है।'

केएल राहुल के ऑफ ड्राइव्स की तारीफ

अर्जुन कपूर ने भी केएल राहुल के ऑफ ड्राइव्स की तारीफ में एक इंस्टा स्टोरी शेयर की। इसमें अभिनेता बल्ला घुमाते क्लिक हुए हैं। पोस्ट शेयर कर अर्जुन ने लिखा, 'केएल राहुल ने हेडिंग्ले में शानदार ऑफ ड्राइव से शतक जड़ा और उससे प्रेरणा लेकर मैं बांद्रा में खेल रहा हूं।' इस पोस्ट में अर्जुन ने अथिया को भी टैग किया है।

Advertisment

अभिनय की दुनिया से ब्रेक

अथिया शेट्टी और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल ने जनवरी 2023 में शादी की थी। इस शादी में कई बॉलीवुड और क्रिकेट जगत की हस्तियां शामिल हुई थीं। 24 मार्च 2025 को अथिया ने एक बेटी को जन्म दिया। अथिया शेट्टी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'हीरो' से की थी। इसके बाद वे 'मुबारकां' और 'मोतीचूर चकनाचूर' में भी नजर आईं। अपनी नई जिम्मेदारियों के चलते उन्होंने अभिनय की दुनिया से ब्रेक का ऐलान हाल ही में किया। 'पापा' शेट्टी ने तब भी बेटी के इस फैसले का स्वागत किया था।

Advertisment
Advertisment