/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/25/amirkhan-2025-09-25-16-51-18.jpg)
AMIRKHAN Photograph: (IANS)
मुंबई। आमिर खान हाल ही में काजोल और ट्विंकल खन्ना के टॉक शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ में नजर आए। शो के नए प्रोमो में आमिर ने अपनी लव लाइफ को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए। उन्होंने रिश्तों, निजी जिंदगी और अपने अनुभवों पर खुलकर बातचीत की। प्रोमो में उनकी साफगोई और हल्की-फुल्की मस्ती दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। शो की होस्ट काजोल और ट्विंकल ने आमिर से मजेदार सवाल पूछे, जिनका अभिनेता ने बेबाकी से जवाब दिया। फैन्स अब एपिसोड के पूरे प्रसारण का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। प्रोमो देखकर ही लग रहा है कि शो कितना मजेदार होने वाला है। शो के और भी प्रोमो रिलीज हो रहे हैं।
Kajol & Twinkle Khanna on Two Much Show Launch event.
— Aamir Khan Satire (@aamir_khan_fan2) September 15, 2025
Kajol: Our favourite two guests of the show would have to be Salman & Aamir, but my most favourite guest on the show was govinda, I have to say that he was so funny and entertaining, Govinda is Govinda!#TwoMuchOnPrime… pic.twitter.com/1YLTmCjCzx
करण जौहर को टक्कर देने के लिए बॉलीवुड की दो डीवा ट्विंकल खन्ना और काजोल ने अपना नया शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ रिलीज कर दिया है। शो का पहला एपिसोड गुरुवार को अमेजन प्राइम पर टेलीकास्ट हो गया है। लेकिन, सोशल मीडिया पर लगातार शो से जुड़े नए प्रोमो सामने आ रहे हैं। अमेजन प्राइम ने शो का नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें आमिर खान अपनी डेटिंग लाइफ और सलमान खान अपनी क्लीवेज दिखाने के टॉपिक पर बात कर रहे हैं।
जिंदगी में रोमांस
प्रोमो में सारी चीजें 'कट टू कट' दिखाई गई हैं। प्रोमो में सबसे पहले सलमान खान और आमिर खान की धमाकेदार एंट्री होती है और ट्विंकल सवाल करती हैं, "60 की उम्र में भी अपनी जिंदगी में रोमांस चाहिए।" आमिर कहते हैं, "हां, क्योंकि मैं अपनी जिंदगी में कई बुरे ब्रेकअप के दौर से गुजरा हूं।" इसके बाद ट्विंकल कहती हैं कि अगर हम दोनों (काजल) में एक चीज सेम बतानी हो तो, आमिर कहते हैं, "दोनों ही बदतमीज हो।" इस पर सलमान खान हंस देते हैं।
ट्विंकल खन्ना आगे सवाल करती हैं, ''सलमान खान फिल्म की हीरोइन से ज्यादा लेग्स और क्लीवेज दिखाते हैं।'' सलमान जवाब देते हुए कहते हैं, 'बिल्कुल।'
प्रोमो रिलीज
प्रोमो देखकर ही लग रहा है कि शो कितना मजेदार होने वाला है। शो के और भी प्रोमो रिलीज हो रहे हैं।
एक अन्य प्रोमो में सलमान खान ने खुलासा किया कि फिल्म 'अंदाज अपना अपना' के समय सेट पर 9 बजे की शिफ्ट में आमिर खान सुबह 7 बजे आते थे। अब उनके पास एक ही फिल्म थी, लेकिन मेरे साथ 15 फिल्में और लगातार शिफ्ट। सलमान कहते हैं, "मैं सुबह 7 बजे से 2 बजे, 2 बजे से रात 10 बजे और रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक शूटिंग करता था।'' आमिर कहते हैं, ''जो मेरा टाइम था, उसी पर आता था।'' सलमान सबके सामने ही आमिर खान का मजाक बना देते हैं।
आमिर का रिश्ता
मालूम हो कि गौरी और आमिर की मुलाकात 25 साल पहले हुई थी, और हाल ही में उन्होंने अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया। आमिर ने बताया कि वे दोनों एक-दूसरे के प्रति गंभीर हैं और दिल से शादीशुदा महसूस करते हैं। गौरी आमिर के प्रोडक्शन हाउस में भी काम करती हैं और एक छह साल के बेटे की मां हैं। आमिर की पहली शादी रीना दत्ता से हुई थी, जिनसे उनका एक बेटा जुनैद और एक बेटी इरा है। दूसरी शादी किरण राव से हुई थी, जिनसे उनका एक बेटा आज़ाद है। किरण से 2021 में उनका तलाक हो गया था। गौरी के साथ आमिर का रिश्ता उनके लिए एक नई शुरुआत है, जिसमें वे भावनात्मक रूप से पूरी तरह से जुड़े हुए हैं।
(इनपुट-आईएएनएस)