Advertisment

अभिनेता करण टैकर ने कहा- हर एक किरदार जिंदगी के अनुभवों का हिस्सा

अभिनेता करण टैकर जल्द ही वेब सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स 2’ में नजर आएंगे। सीरीज में अभिनेता ‘फारूक अली’ के किरदार में नजर आएंगे। उन्होंने बताया कि उनका हर एक किरदार जिंदगी के अनुभवों का हिस्सा है। 

author-image
YBN News
KaranTacker

KaranTacker Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। अभिनेता करण टैकर जल्द ही वेब सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स 2’ में नजर आएंगे। सीरीज में अभिनेता ‘फारूक अली’ के किरदार में नजर आएंगे। उन्होंने बताया कि उनका हर एक किरदार जिंदगी के अनुभवों का हिस्सा है। 

वेब सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स 2’

करण का कहना है कि ये किरदार न केवल उनकी भावनाओं को दिखाते हैं, बल्कि कई बार उन्हें एक इंसान के तौर पर भी बेहतर बनाते हैं। समाचार एजेंसी से बातचीत में करण ने कहा, "जब आप कोई किरदार निभाते हैं, तो उसकी सच्चाई आपके अंदर से आती है, आप अपने अनुभवों से सीखते हैं। जिंदगी में जो अनुभव आप इकट्ठा करते हैं, वो एक गुल्लक की तरह होते हैं। हर किरदार के लिए आप उस गुल्लक से थोड़ा-थोड़ा निकालते हैं।"

किरदार आपको नई सीख देते

उन्होंने आगे कहा, " 'फारूक अली' किरदार में मेरे कई अनुभव शामिल हैं, मेरा मानना है कि अगर आपने जिंदगी को पूरी तरह नहीं जिया, तो किरदार की भावनाओं को पर्दे पर उतारना मुश्किल हो जाता है।"

करन ने बताया कि कई बार किरदार उन्हें भावनात्मक और तार्किक रूप से विकसित होने या आगे बढ़ने में मदद करते हैं। उन्होंने कहा, "कुछ किरदार ऐसे होते हैं, जो आपको और भी बेहतर बनाते हैं। ये किरदार आपको नई सीख देते हैं, चाहे वह भावनात्मक स्तर पर हो या तर्कसंगत।"

Advertisment

जासूसी थ्रिलर सीरीज

‘स्पेशल ऑप्स’ एक्शन और जासूसी थ्रिलर सीरीज है, जिसका पहला सीजन साल 2020 में रिलीज हुआ था। इसे नीरज पांडे ने डायरेक्ट किया है। सीरीज में करण टैकर के साथ केके मेनन भी अहम भूमिका में हैं।

करण ने साल 2009 में 'लव ने मिला दी जोड़ी' शो से टीवी पर डेब्यू किया था। इसमें उन्होंने समीर का मुख्य किरदार निभाया था। इसके बाद करण 'एक हजारों में मेरी बहना है', 'इस प्यार को क्या नाम दूं?', 'पुनर्विवाह', 'प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा' जैसे टीवी शो में नजर आए थे।

क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज

क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ में एसपी अमित लोढ़ा के रूप में अपने शानदार प्रदर्शन से उन्होंने गहरी छाप छोड़ी। इसे नीरज पांडे ने लिखा और बनाया है।करण जल्द ही अनुपम खेर के निर्देशन में बनी फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' में भी नजर आएंगे। फिल्म 18 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Advertisment
Advertisment
Advertisment