Advertisment

पंकज त्रिपाठी ने शुरू की नई फिल्म ‘परिवारिक मनुरंजन’ की शूटिंग, दिखाई झलक

 ‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ की सफलता का आनंद ले रहे अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने अपनी अगली अपकमिंग फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री अदिति राव हैदरी नजर आएंगी।

author-image
YBN News
pankajtripathifilm

pankajtripathifilm Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, वाईबीएन। ‘क्रिमिनल जस्टिस 4’की सफलता का आनंद ले रहे अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने अपनी अगली अपकमिंग फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री अदिति राव हैदरी नजर आएंगी। गुरुवार को पंकज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैंस को जानकारी दी। 

फिल्म की शूटिंग लखनऊ में

शेयर किए गए पोस्ट के जरिए पंकज त्रिपाठी ने बताया कि फिल्म की शूटिंग लखनऊ में शुरू हो चुकी है। उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म का टाइटल ‘परिवारिक मनुरंजन’ है।

पहली ऑनस्क्रीन जोड़ी

Advertisment

उन्होंने इंस्टाग्राम पर सेट से अपनी और अभिनेत्री अदिति राव हैदरी की तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें एक तस्वीर में वह अदिति को देखकर हंसते हुए नजर आ रहे हैं। यह फिल्म पंकज और अदिति की पहली ऑनस्क्रीन जोड़ी होगी। पंकज ने कैप्शन में लिखा, “परिवार, हंगामा और पारिवारिक माहौल! ‘परिवारिक मनुरंजन’ की शूटिंग वरुण वी. शर्मा के निर्देशन में शुरू। साथ में हैं अदिति राव हैदरी।”

हास्य और भावनाओं का मिश्रण

फिल्म का निर्माण विनोद भानुशाली और हिमांशु मेहरा ने किया है, जिसके निर्देशक वरुण वी. शर्मा हैं। कहानी लखनऊ की सांस्कृतिक पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसमें हास्य और भावनाओं का मिश्रण है। अदिति ने कहा, “ 'पारिवारिक मनुरंजन' की स्क्रिप्ट पढ़ते समय मैं मुस्कुराती रही। यह कहानी कॉमेडी, रोमांचक मोड़ और सादगी से भरी है। पंकज सर के साथ काम करना मेरे लिए सीखने का मौका और खुशी की बात है।”

Advertisment

वेब सीरीज ‘क्रिमिनल जस्टिस 4’

पंकज की हालिया रिलीज वेब सीरीज ‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ है, जो जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है। पंकज ने हाल ही में समाचार एजेंसी से बात की और अपने किरदार के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि सीरीज का किरदार 'माधव मिश्रा’ से उनका 'आधार' जुड़ा हुआ है। पंकज ने बताया कि 'माधव मिश्रा' का किरदार उनके लिए इतना खास और करीबी है कि ऐसा लगता है जैसे उनका आधार कार्ड (यानी उनकी पहचान) इस किरदार से जुड़ी हुई है। इसे निभाने में वह पूरी तरह डूब जाते हैं।

‘क्रिमिनल जस्टिस’ हॉटस्टार स्पेशल के लिए एक क्राइम थ्रिलर लीगल सीरीज है, और यह इसी नाम की 2008 की ब्रिटिश टेलीविजन सीरीज पर आधारित है। शो के चौथे सीजन में पंकज त्रिपाठी के साथ मोहम्मद जीशान अय्यूब, सुरवीन चावला, आशा नेगी, खुशबू अत्रे, बरखा सिंह, आत्म प्रकाश मिश्रा के साथ मीता वशिष्ठ और श्वेता बसु प्रसाद अहम भूमिकाओं में हैं।

Advertisment

बीबीसी स्टूडियोज इंडिया के सहयोग से अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने सीरीज का निर्माण किया है। रोहन सिप्पी ने सीरीज का निर्देशन किया है।

Advertisment
Advertisment