Advertisment

अभिनेता विशाल जेठवा Film 'Homebound' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता Nominated

अभिनेता विशाल जेठवा को उनकी फिल्म 'होमबाउंड' के लिए इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए नॉमिनेट किया गया है। विशाल ने बताया कि वह हर तरह के किरदार निभाना चाहते हैं और यही उनके अंदर के कलाकार की चाहत है। 

author-image
YBN News
VishalJethwa

VishalJethwa Photograph: (IANS)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। अभिनेता विशाल जेठवा को उनकी फिल्म 'होमबाउंड' के लिए इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए नॉमिनेट किया गया है। विशाल ने बताया कि वह हर तरह के किरदार निभाना चाहते हैं और यही उनके अंदर के कलाकार की चाहत है। 

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025

इस फिल्म का निर्देशन 'मसान' फेम नीरज घायवान ने किया है। 'होमबाउंड' को कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में 9 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन भी मिल चुका है। विशाल ने बातचीत में बताया कि वह चाहते हैं कि लोग उन पर भरोसा करें और उन्हें अलग-अलग तरह की फिल्मों में काम करने का मौका दें।

परफॉर्मेंस ओरिएंटेड किरदार

Advertisment

अभिनेता ने कहा, "मैंने कई तरह की फिल्में की हैं और परफॉर्मेंस ओरिएंटेड किरदार निभाए हैं। अब मैं कमर्शियल सिनेमा में काम करना चाहता हूं। मुझे रोमांटिक कॉमेडी करना पसंद है।"

इसके अलावा, उन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्म में ऐतिहासिक किरदार निभाने की इच्छा जताई। विशाल ने कहा, "मैं कोई भी ऐसा किरदार नहीं छोड़ना चाहता जो मेरे अभिनय को लोगों तक पहुंचाए। मैं हर तरह के किरदार प्ले करना चाहता हूं और यही मेरे अंदर के कलाकार की चाहत है।"

संजय लीला भंसाली की फिल्म में ऐतिहासिक किरदार

Advertisment

विशाल को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए लगातार सम्मान और प्रशंसा मिल रही है। इस बारे में उन्होंने कहा कि वह एक वर्सेटाइल एक्टर बनना चाहते हैं। उन्होंने बताया, "जब मैं कहीं जाता हूं, तो लोग मुझे मेरे अभिनय और कला के जरिए ही जानते हैं। लोग पहले मेरे काम की तारीफ करते हैं, फिर मुझे पहचानते हैं। यह मेरे लिए बहुत सकारात्मक है और इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ता है।"

लोगों से मिलकर उनकी तारीफ सुनना

उन्होंने आगे कहा, "लोगों से आमने-सामने मिलकर उनकी तारीफ सुनना, बिना मांगे यह सम्मान पाना मेरे लिए आशीर्वाद की तरह है। जब लोग कहते हैं, 'विशाल, तुम बहुत वर्सेटाइल एक्टर हो,' तो यह सुनना मेहनत का फल मिलने जैसा लगता है। मेरी मेहनत का नतीजा मुझे भगवान की ओर से मिल रहा है।"

Advertisment

'होमबाउंड' का निर्माणकरण जौहर ने किया है। विशाल की यह फिल्म और उनकी अभिनय यात्रा दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।

Advertisment
Advertisment