Advertisment

Actress इंदिरा कृष्णा ने Film ‘जटाधारा’ की शूटिंग को बताया यादगार और रोमांचक सफर

अभिनेत्री इंदिरा कृष्णा ने अपनी आने वाली फिल्म ‘जटाधारा’ की शूटिंग को बेहद रोमांचक और यादगार अनुभव बताया है। अभिनेत्री ने कहा कि यह प्रोजेक्ट उनके लिए खास है क्योंकि इसमें उनका किरदार अलग और चुनौतीपूर्ण है।

author-image
YBN News
IndiraKrishna

IndiraKrishna Photograph: (IANS)

चेन्नई। मशहूर अभिनेत्री इंदिरा कृष्णा ने अपनी आने वाली फिल्म ‘जटाधारा’ की शूटिंग को बेहद रोमांचक और यादगार अनुभव बताया है। अभिनेत्री ने कहा कि यह प्रोजेक्ट उनके लिए खास है क्योंकि इसमें उनका किरदार अलग और चुनौतीपूर्ण है। उन्होंने टीम की मेहनत और सकारात्मक माहौल की भी सराहना की। इंदिरा ने बताया कि फिल्म की कहानी दर्शकों को गहराई से जोड़ेगी और नए दृष्टिकोण से सोचने पर मजबूर करेगी। शूटिंग के दौरान उन्हें कई नए अनुभव मिले, जो उनकी कला को और निखारने वाले साबित हुए। दर्शक फिल्म को लेकर उत्साहित हैं।

शूटिंग का अनुभव रोमांचक


मालूम हो कि बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा की अपकमिंग फिल्म 'जटाधारा' सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म में दक्षिण भारतीय सिनेमा की अभिनेत्री इंदिरा कृष्णा भी अहम किरदार निभाती दिखाई देंगी। उन्होंने फिल्म की शूटिंग से जुड़ी सोनाक्षी सिन्हा के साथ एक फोटो शेयर की। इसमें वो सोनाक्षी से खुशी से बातें करती दिख रही हैं। एक तस्वीर में वो फिल्म के शूट को देखती दिख रही हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए इंदिरा कृष्णा ने बताया कि ‘जटाधारा’ की शूटिंग का अनुभव बहुत ही रोमांचक रहा। अभिनेता सुधीर बाबू इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते दिखाई देंगे। 

फिल्म का मोशन पोस्टर जारी

मालूम हो कि सोमवार को फिल्म के मेकर्स ने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का मोशन पोस्टर जारी करते हुए इसकी रिलीज डेट बताई थी। उन्होंने बताया कि यह फिल्म 7 नवंबर को हिंदी और तेलुगु में रिलीज होगी। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में अनंत पद्मनाभ स्वामी मंदिर के आसपास के रहस्यों को उजागर किया जाएगा।

Advertisment

इस फिल्म में दिव्या खोसला, शिल्पा शिरोडकर, रवि प्रकाश, नवीन नेनी, रोहित पाठक, झांसी, राजीव कनकाला और सुभलेखा सुधाकर जैसे सितारे भी हैं। इसके निर्देशक अभिषेक जायसवाल और वेंकट कल्याण हैं। इसे जी स्टूडियोज और प्रेरणा अरोड़ा ने प्रोड्यूस किया है।

तेलुगु फिल्म 'जटाधारा

इंदिरा कृष्णा ने फिल्म की शूटिंगकी कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर साझा कीं। इन्हें शेयर करते हुए अभिनेत्री ने लिखा, "महादेव की कृपा से 7 नवंबर 2025 को रिलीज होने वाली तेलुगु फिल्म 'जटाधारा' की शूटिंग का सफर बेहद रोमांचक रहा। माउंट आबू में इस शानदार टीम के साथ शूटिंग का पूरा आनंद लिया। मैंने वहां की भाषा और लोगों को करीब से समझा। प्रेरणा अरोड़ा के बिना यह संभव नहीं होता, जिन्होंने इस किरदार 'देवी' के लिए मुझ पर बिना सोचे भरोसा किया। प्रिय प्रेरणा, मुझसे सर्वश्रेष्ठ अभिनय निकलवाने के लिए मैं आपका धन्यवाद करना चाहती हूं।"

Advertisment

उन्होंने आगे लिखा, "कुछ समय बिताने और विचार-मंथन के लिए शिविन को विशेष धन्यवाद। वेंकट कल्याण और हिमांशु की टीम का धन्यवाद। खूबसूरत सोनाक्षी सिन्हा के साथ बातचीत करके बहुत अच्छा लगा। आप अंदर से बहुत खूबसूरत हैं। इस अवसर को और बेहतर बनाने के लिए स्टूडियो साउथ का धन्यवाद।”

(इनपुट-आईएएनएस)

Advertisment
Advertisment