Advertisment

पंकज त्रिपाठी ने लखनऊ पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म 'पारिवारिक मनूरंजन' के टीम को खिलाए वहां के आम

पंकज त्रिपाठीऔर अदिति राव हैदरी लखनऊ में अपनी अगली फिल्म 'पारिवारिक मनूरंजन' की शूटिंग कर रहे हैं।  त्रिपाठी ने अपने इंस्टाग्राम पर सेट से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह गर्मी से राहत दिलाने के लिए पूरी टीम को आम खिला रहे हैं।

author-image
YBN News
PankajTripathi

PankajTripathi Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस।पंकज त्रिपाठीऔर अदिति राव हैदरी लखनऊ में अपनी अगली फिल्म 'पारिवारिक मनूरंजन' की शूटिंग कर रहे हैं।  त्रिपाठी ने अपने इंस्टाग्राम पर सेट से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह गर्मी से राहत दिलाने के लिए पूरी टीम को आम खिला रहे हैं।

Advertisment

"गर्मी का मौसम हो या लखनऊ की तहजीब…

पंकज ने सबसे पहले अदिति राव हैदरी को आमों से भरी प्लेट दी। इस पर अदिति ने शालीनता से कहा, 'पहले आप लीजिए', लेकिन बाद में जब अभिनेता नहीं माने और उन्होंने अदिति को दोबारा आम लेने के लिए कहा, तो एक्ट्रेस ने आम के दो टुकड़े उठा लिए। इसके बाद पंकज ने बाकी लोगों को भी आम पेश किए, और धीरे-धीरे पूरी प्लेट खाली हो गई।

वीडियो में अदिति भी आम लेकर आती हुई नजर आईं, जिसे देख पंकज त्रिपाठी खुश हो गए। इस वीडियो को शेयर करते हुए पंकज ने लिखा, "गर्मी का मौसम हो या लखनऊ की तहजीब… यहां सब कुछ मीठा है... मुस्कुराइए, आप 'पारिवारिक मनूरंजन' के परिवार के साथ लखनऊ में हैं।"

Advertisment

फिल्म 'पारिवारिक मनूरंजन' की शूटिंग

पंकज त्रिपाठी ने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, "इस फिल्म की कहानी बहुत ही सादगी भरी और मजेदार है। स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद मैं इस फिल्म के लिए मना नहीं कर पाया। यह एक ऐसी कहानी है जो धीरे-धीरे दिल को छू जाती है।"

उन्होंने कहा, "इस फिल्म में मैं पहली बार अदिति राव हैदरी के साथ काम कर रहा हूं, और मैं उनकी एक्टिंग की हमेशा तारीफ करता आया हूं। मैं प्रोड्यूसर्स विनोद भानुशाली और हिमांशु मेहरा का शुक्रिया अदा करता हूं, जो ऐसी प्यारी कहानी को लेकर आए हैं।"

Advertisment

फिल्म लखनऊ की पृष्ठभूमि पर आधारित

अदिति राव हैदरी ने अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए कहा, "जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी, तो मैं मुस्कुरा रही थी। मेरे लिए ऐसी कहानियां बहुत कम मिलती हैं। इसमें मजेदार ट्विस्ट एंड टर्न हैं। सबसे खास बात है इसमें सादगी है, जो यकीनन दर्शकों का दिल जीत लेगी। पंकज सर के साथ काम करना मेरे लिए एक शानदार अनुभव होगा। वह इस तरह की फिल्मों के उस्ताद हैं। मेरे लिए यह सीखने का बेहतरीन मौका और खुशी देने वाला अनुभव होगा।"

'पारिवारिक मनूरंजन' फिल्म को विनोद भानुशाली और हिमांशु मेहरा प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन वरुण वी. शर्मा कर रहे हैं। यह फिल्म लखनऊ की पृष्ठभूमि पर आधारित है।

Advertisment
Advertisment