Advertisment

Actress Neena Gupta ने सोशल मीडिया पर यूट्यूब चैनल को लॉन्च करने के पीछे की बताई वजह

मशहूर अभिनेत्री नीना गुप्ता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल को लॉन्च करने के पीछे की वजह बताई। नीना गुप्ता ने कहा, मैं चाहती हूं, लोग मुझे जानें

author-image
YBN News
neenagupta

neenagupta Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मशहूर अभिनेत्री नीना गुप्ता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल को लॉन्च करने के पीछे की वजह बताई।  

यह भी पढ़ें: TV show 'भाभीजी घर पर हैं' की ''Angoori Bhabhi' शुभांगी अत्रे इस फिल्म से बॉलीवुड में करेंगी डेब्यू 

यूट्यूब के जरिए प्रशंसक के बीच आने का फैसला 

जानकारी हो कि इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर करते हुए नीना गुप्ता ने खुलासा किया कि वह इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने अपडेट शेयर करती रहती हैं। हालांकि, उन्हें यह एहसास हुआ कि उनके बहुत से प्रशंसक इंस्टाग्राम पर एक्टिव नहीं हैं। इसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने यूट्यूब के जरिए उनके बीच आने का फैसला किया।

यह भी पढ़ें:Holi : Ideological Post: अभिनेता Ashutosh Rana ने बताया कैसा होता है गुरु-शिष्य का रिश्ता

Advertisment

वहीं वीडियो को शेयर करते हुए नीना ने कहा, "मुझे एहसास हुआ कि बहुत से लोग इंस्टाग्राम पर नहीं हैं और मैं ज्यादातर चीजें वहां पोस्ट करती हूं इसलिए, मैंने यूट्यूब चैनल शुरू करने के बारे में सोचा, ताकि जो लोग फेसबुक या इंस्टाग्राम नहीं चलाते हैं, वे जान सकें कि मैं कौन हूं, मैं क्या करती हूं, मैं क्या पहनती हूं और मैं किन-किन चीजों के बारे में बात करती हूं।"

अभिनेत्री ने आगे कहा कि उनके पेज पर कंटेंट हल्की-फुल्की और व्यक्तिगत होगी। उन्होंने कहा, "अगर आपको यह पसंद है, तो बढ़िया! अगर नहीं, तो आप देखना बंद कर सकते हैं।“ अभिनेत्री ने एक और वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वह बारिश के मौसम का आनंद लेती दिखीं।


यह भी पढ़ेंDia Mirza एक खास मिशन के लिए राजस्थान पहुंचीं, इंस्टाग्राम पर बेटे संग शेयर की फोटो 

फिल्म ‘आचारी बा’ 14 मार्च को जियो हॉटस्टार पर रिलीज

Advertisment

वर्कफ्रंट की बात करें तो नीना हाल ही में 'आचारी बा' नामक फिल्म में दिखाई दीं, जिसमें वह एक उद्यमी की भूमिका में हैं। हार्दिक गज्जर के निर्देशन में बनी फिल्म में नीना गुजराती महिला के किरदार में हैं, जिसे उसका परिवार इग्नोर करता है।

मालूम हो कि, जियो हॉटस्टार की फिल्म 'आचारी बा' गुजराती महिला के किरदार पर आधारित है, जो अचार का व्यवसाय शुरू करती है और उसमें सफलता प्राप्त करती है।फिल्म में नीना गुप्ता के साथ कबीर बेदी, वत्सल सेठ, वंदना पाठक और मानसी राछ भी अहम भूमिकाओं में हैं।
फिल्म ‘आचारी बा’ 14 मार्च को जियो हॉटस्टार पर रिलीज हुई।
यह भी पढ़ें: फिल्म अभिनेत्री Rakul Preet Singh ने पति जैकी भगनानी के लिए तैयार किया नाश्ता, इंस्टाग्राम पर शेयर की वीडियो



Advertisment
Advertisment